logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

NCERT : पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होंगी एनसीईआरटी की किताबें, अगले सत्र से यूपी बोर्ड कोर्स एनसीईआरटी की तर्ज पर

NCERT : पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होंगी एनसीईआरटी की किताबें, अगले सत्र से यूपी बोर्ड कोर्स एनसीईआरटी की तर्ज पर

लखनऊ । अगले शैक्षिक सत्र से यूपी बोर्ड का पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की तर्ज पर होगा। यूपी बोर्ड से मान्यताप्राप्त स्कूलों में पढ़ाई के लिए भी एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल होगा। शासन स्तर पर इस बारे में सहमति बन जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग इस दिशा में कदम बढ़ाने जा रहा है।

एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को अपनाने के पीछे मकसद यह है कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम हो सकें। साथ ही, यदि किसी छात्र-छात्र को उसके अभिभावक के तबादले के कारण अन्य प्रदेश में पढ़ाई के लिए जाना पड़े तो उसका नुकसान न हो क्योंकि एनसीईआरटी पैटर्न पर चलने वाले सीबीएसई बोर्ड से मान्यताप्राप्त स्कूल दूसरे राज्यों में भी हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लागू करने का एक परिणाम यह होगा कि इंटरमीडिएट स्तर पर किसी एक विषय में दो की बजाय सिर्फ एक प्रश्नपत्र होगा। इससे परीक्षाएं जल्दी समाप्त होंगी। रिजल्ट भी जल्दी घोषित होगा।

योगाभ्यास करेंगे विद्यार्थी : नए शैक्षिक सत्र से माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित योगाभ्यास कराया जाएगा। मंशा है कि विद्यालयों में सुबह प्रार्थनासभा के बाद योगाभ्यास कराया जाए और इसके बाद कक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को योग का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को दो महीने का योग प्रशिक्षण दिलाने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है।

वाद-विवाद, निबंध लेखन पर होगा जोर : अगले शैक्षिक सत्र के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग जो खाका तैयार कर रहा है, उसमें हर हफ्ते में एक पीरियड वाद-विवाद और निबंधन लेखन का होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर खासा जोर देते हुए स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक आयोजनों पर विशेष बल दिया था।

🔴 पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होंगी एनसीईआरटी की किताबें

🔵 इंटर में हर विषय में दो की बजाय सिर्फ एक प्रश्नपत्र होगा

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 NCERT : पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होंगी एनसीईआरटी की किताबें, अगले सत्र से यूपी बोर्ड कोर्स एनसीईआरटी की तर्ज पर
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/ncert.html

    ReplyDelete