MDM : एचआरडी मंत्री को पत्र लिख मिड-डे मील में आलू को शामिल करने की मांग
नई दिल्ली : आलू किसानों की बदहाली को देखते हुए अब मिड-डे मील में आलू को शामिल करने की मांग उठी है। भदोही से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इसे किसान और छात्र दोनों के लिए लाभकारी बताया है।
वीरेंद्र सिंह ने कहा है, ‘आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत करवाना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में किसान निरंतर बचे हुए आलू को बड़ी मात्र में नष्ट करते आ रहे हैं। यदि आलू को विद्यालयों में दिए जाने वाले मिड-डे मील के मेनू में शामिल किया जाए तो आलू की बर्बादी रोकी जा सकेगी और आलू के उत्पादन का पूर्ण उपयोग हो सकेगा। आपसे अनुरोध है कि आलू को मिड-डे मील में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर संबंधित विभाग को इसे लागू करने के लिए अपनी संस्तुति प्रदान करने का कष्ट करें।’ उन्होंने यह भी कहा कि देशभर के किसान भारी मात्र में आलू का उत्पादन करते हैं। साथ ही यह छात्रों के लिए भी लाभकारी साबित होगा, क्योंकि यह एक संपूर्ण पौष्टिक सब्जी है और सहजता से पाई व पकाई जा सकती है।
1 Comments
📌 MDM : एचआरडी मंत्री को पत्र लिख मिड-डे मील में आलू को शामिल करने की मांग
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/mdm_10.html