logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MAN KI BAAT : छुट्टियों की छुट्टी पर अब जब चर्चा चल निकली तो आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले यूपी में कार्यरत आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ज्यादा सरकारी छुट्टियों के खिलाफ.......

MAN KI BAAT : छुट्टियों की छुट्टी पर अब जब चर्चा चल निकली तो आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले यूपी में कार्यरत आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ज्यादा सरकारी छुट्टियों के खिलाफ.......

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी समस्या पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर राज्य के स्कूल बंद नहीं होंगे। उस दिन विद्यालयों में संबंधित महापुरुष पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ऐसा ही सुझाव राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने भी दिया है। योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर चिंता जताई कि छुट्टियों की भरमार के कारण स्कूलों में पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इस कारण स्कूलों में 220 दिनों का शैक्षणिक सत्र 120 दिन पर पहुंच गया है। क्या मुख्यमंत्री राज्य के कार्यालयों में भी छुट्टी कम करेंगे/ अगर ऐसा हो सका तो उत्तर प्रदेश देश भर के लिए एक मॉडल बन सकता है। अभी यहां देश भर में सबसे ज्यादा 38 सरकारी छुट्टियां हैं, जबकि केरल में 18, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान में 28 और बिहार में 21 सरकारी छुट्टियां हैं।

सच्चाई यह है कि भारत जैसे विकासशील देश में जिस तरह की चुस्त-दुरुस्त कार्यसंस्कृति की जरूरत है, उसका शुरू से अभाव रहा है। एक तो ऐसे ही कामकाज में ढीलापन है, ऊपर से छुट्टियां हैं, जो काम की गति को रोकती हैं। हम चीन या दूसरे देशों जैसी तरक्की जरूर चाहते हैं, पर यह नहीं देखते कि वहां लोगों ने कितनी कड़ी मेहनत की है। हमारे देश में तो छुट्टियां भी लोकलुभावन राजनीति का हिस्सा रही हैं। यूपी में इसका चरम रूप देखने को मिलता है। यहां विभिन्न जातियों को संतुष्ट करने और उन्हें साधने के लिए छुट्टी घोषित की जाती रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में जो भी सरकारें आईं , उन्होंने अपने वोट बैंक के आधार पर छुट्टियां घोषित कीं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले यूपी में कार्यरत आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इतनी ज्यादा सरकारी छुट्टियों के खिलाफ जनहित याचिका दायर करके छुट्टियों के संबंध में नीति निर्धारित करने की अपील की थी। ज्यादा छु्टियों पर सवाल पहले भी उठाए गए हैं। प्रशासनिक सुधार आयोग ने 1971 में सुझाव दिया था कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर भी छुट्टियों का कोई मतलब नहीं है पर उसका सुझाव नहीं माना गया। कई और समितियों व आयोगों ने छुट्टियां कम करने की सिफारिशें कीं पर किसी सरकार ने उन्हें मानने की दृढ़ इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। दरअसल सरकारें अपने कर्मचारियों को नाराज करने से बचती रहीं। हालांकि अब माहौल बदल रहा है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ओर देश का ध्यान दिलाने की कोशिश की है। उन्होंने साफ कहा कि न खाली बैठूंगा, न बैठने दूंगा। सुप्रीम कोर्ट के कई जज इस बार गर्मियों की छुट्टियों में काम करने वाले हैं। निजी क्षेत्र छु्ट्टियों और कामकाज को लेकर पहले से ही सचेत रहा है, अगर सरकारी महकमा भी इस मामले में गंभीर हो जाए तो देश में विकास की गति और भी तेज हो सकती है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 MAN KI BAAT : छुट्टियों की छुट्टी पर अब जब चर्चा चल निकली तो आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले यूपी में कार्यरत आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ज्यादा सरकारी छुट्टियों के खिलाफ.......
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/man-ki-baat_7.html

    ReplyDelete