logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

HOLIDAY : पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की जगह चंद्रशेखर आजाद की जयंती ! बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के द्वारा जारी अवकाश तालिका में 17 अप्रैल का अवकाश पूर्व पीएम चंद्रशेखर के स्थान पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के रूप में है दर्ज

HOLIDAY : पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की जगह चंद्रशेखर आजाद की जयंती ! बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के द्वारा जारी अवकाश तालिका में 17 अप्रैल का अवकाश पूर्व पीएम चंद्रशेखर के स्थान पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के रूप में है दर्ज

मनोज माहेश्वरी, अलीगढ़ । इस बार बेसिक शिक्षा परिषद के कलेंडर ने तो चौंका ही दिया है। इस कलेंडर में 17 अप्रैल का अवकाश पूर्व पीएम चंद्रशेखर के स्थान पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के रूप में दर्ज है। इसको बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के हस्ताक्षर करने के बाद जारी किया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद को इस बात का भी ध्यान नहीं हैं कि दो साल पहले तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जंयती पर 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी, जो उस दिन से लगातार मनाई जा रही है। तब से इस दिन सरकारी दफ्तरों में अवकाश होने लगा। यदि बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट की मौजूदा अवकाश तालिका में देखें तो 17 अप्रैल का अवकाश महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के रूप में दर्ज है।

अहम सवाल यह है कि यदि सीएम आदित्यनाथ योगी की घोषणा पर अमल करते हुए विद्यालयों में अवकाश निरस्त कर महापुरुषों की जयंती पर उनके जीवन चरित्र के बारे में बताया जाए तो इस दिन किस महापुरुष के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। विद्यालयों में 17 अप्रैल को पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बारे में बताया जाएगा या फिर चंद्रशेखर आजाद के बारे में।
बता दें कि कि शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती 23 जुलाई को मनाई जाती है।

हो सकता है कि परिषद की वेबसाइट पर नाम गलती से लिख गया हो, लेकिन 17 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती है। अभी शासन का कोई भी ऐसा आदेश नहीं आया है कि इस जयंती पर अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इसलिए 17 अप्रैल यानि सोमवार को अवकाश रहेगा।
- धीरेंद्र कुमार, बीएसए, अलीगढ़

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 HOLIDAY : पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की जगह चंद्रशेखर आजाद की जयंती ! बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के द्वारा जारी अवकाश तालिका में 17 अप्रैल का अवकाश पूर्व पीएम चंद्रशेखर के स्थान पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के रूप में है दर्ज
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/holiday-17.html

    ReplyDelete