CM, ATTENDENCE : ताकि सीएम न देख पाएं कर्मचारियों की लेटलतीफी और गैरहाजिरी, असर तभी दिखेगा, जब पोर्टल से जुड़ेगा
649 विभाग दिल्ली में अब तक जुड़े हैं पोर्टल से
1531 बायोमीट्रिक मशीनें लगी हैं इन विभागों में
कलेक्ट्रेट: बायोमीट्रिक मशीनें लगी ही नही हैं, जबकि जिले भर की योजनाएं लागू करवाने का जिम्मा यहां बैठने वाले अधिकारियों पर है।
नगर निगम: मशीन इंस्टॉल है। सफाई कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी की अटेंडेंस इसी के जरिए लगती है।
परिवार कल्याण महानिदेशालय: बायोमीट्रिक मशीन लगी, लेकिन कुछ दिनों बाद खराब हो गई।
विकास भवन: सालभर पहले मशीन लगी। आठ महीने से खराब पड़ी है। यहां 16 जिला स्तरीय कार्यालय हैं।
जिला पंचायत कार्यालय: बायोमीट्रिक मशीन लगी है, लेकिन इसकी अटेंडेंस के हिसाब से सेलरी नहीं बनती।
शिक्षा भवन: मशीन नहीं लगी है। ना ही अब तक यहां यह मशीन लगाने का प्रस्ताव है।
बायोमीट्रिक अटेंडेंस का असर तब तक नहीं दिखेगा, जब तक इन्हें पोर्टल से न जोड़ा जाए। केंद्र के www.attendance.gov.in पोर्टल पर यूपी का लिंक है। सरकार चाहे तो NIC से सम्पर्क कर विभागों में लगी बोयामीट्रिक मशीनों को इससे कनेक्ट करवा सकती है। जहां मशीनें नहीं लगी है, वहां NIC अपने हिसाब से मशीनें लगवा सकता है। उम्मीद है, सरकार जल्द ही इस दिशा में कदम उठाएगी।
एसपी सिंह, रिटायर्ड आईएएस
1 Comments
📌 CM, ATTENDENCE : ताकि सीएम न देख पाएं कर्मचारियों की लेटलतीफी और गैरहाजिरी, असर तभी दिखेगा, जब पोर्टल से जुड़ेगा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/cm-attendence.html