logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CM, ANUDESHAK, PROTEST : अनुदेशक शिक्षकों को 2019 तक नियमित करने का आश्वासन, सीएम आदित्यनाथ बोले, मानदेय संबंधी मामलों पर भी लेंगे निर्णय, पुरानी पेंशन की मांग के लिए महाधिवेशन 9 को

CM, ANUDESHAK, PROTEST : अनुदेशक शिक्षकों को 2019 तक नियमित करने का आश्वासन, सीएम आदित्यनाथ बोले, मानदेय संबंधी मामलों पर भी लेंगे निर्णय, पुरानी पेंशन की मांग के लिए महाधिवेशन 9 को

🌑 अनुदेशक शिक्षकों को 2019 तक नियमित करने का आश्वासन

लखनऊ: यूनानी फार्मासिस्टों के रिक्त पदों को भरे जाने और एलोपैथ की तरह यूनानी फार्मासिस्टों को मेडिकल ड्रग्स लाइसेंस दिए जाने की मांग पर गुरुवार को जीपीओ पार्क में बेरोजगार आयुर्वेद यूनानी फार्मासिस्टों की बैठक हुई। आयुष फार्मासिस्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने बताया कि आयुष फार्मासिस्टों की एक समिति जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत करवाएगी। इस मौके पर महांमत्री सुन्दर लाल, उपाध्यक्ष अजीत विश्वकर्मा सफकत यासीन, नरेन्द्र पाल, अम्मार जाफरी मौजूद रहे।
यूनानी फार्मासिस्ट सीएम से मुलाकात कर बताएंगे समस्याएं
के 33000 अनुदेशक शिक्षकों को

लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा करती है तो इससे प्रदेश
आरक्षण बिल पास होने तक आंदोलन चलाने का फैसला
त्रिवेंद्रम में तय होगी राज्य कर्मचारियों के आंदोलन की दिशा

एनबीटी,लखनऊ : एचएएल वेलफेयर सेंटर में आरक्षण समर्थकों ने पदोन्नति बिल पास होने तक आंदोलन चलाने का फैसला किया है। एचएएल में गुरुवार को एससी-एसटी इम्प्लाई वेलफेयर असोसिएशन द्वारा बहुजन साहित्य एवं वर्तमान चुनौतियों के मुद्दे पर कार्यक्रम हुआ।

मुख्य वक्ता आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाई गई संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा के लिए राज्य व केन्द्र सरकार के सभी सरकारी कार्मिकों को एकजुट होकर बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से एचएएल वेलफेयर सेन्टर में आरपी केन, अजय कुमार, अन्जनी कुमार, राहुल आनन्द, एससी/एसटी इम्प्लाई वेलफेयर असोसिएशन के महामंत्री सुरेश चन्द्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।

• एनबीटी, लखनऊ: अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का महाधिवेशन 19 और 20 अप्रैल को त्रिवेंद्रम में होगा। इसमें देश भर से सामान्य सभा के 110 सदस्य कर्मचारियों की मांग रखेंगे। उसी आधार पर जून में होने जा रहे प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मेलन में आगामी राज्य कर्मचारी आन्दोलन को दिशा दी जाएगी।

इस संदर्भ में गुरुवार को सदर स्थित मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि इस महासम्मेलन में कर्मचारियों के आन्दोलनों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही पुरानी पेंशन को लागू करवाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। आगामी त्रिवेंद्रम का महाधिवेशन, कर्मचारियों की इन मांगों से सम्बंधित आन्दोलन की रूपरेखा बनाने में अहम कड़ी होगा।

ये हैं मांगें :-

अनुदेशक शिक्षकों को उनके ही पद पर नियमित किया जाए।
•नियमित होने तक किसी भी अनुदेशक को कक्षा में छात्रों की संख्या 100 से कम होने पर हटाया न जाए।
•अनुदेशकों को उनके गृह विकास खंड के रिक्त पदों पर स्थानांतरित किया जाए।
•अनुदेशकों को पूरे 12 महीने का मानदेय दिया जाए।
•कार्यरत महिला अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश की सुविधा दी जाए।
•अनुदेशकों का स्वतः नवीनीकरण की व्यवस्था लागू की जाए
● सीएम आवास मार्ग पर नियमित करने के लिए अनुदेशकों ने प्रदर्शन किया।

एनबीटी, लखनऊ । अंशकालिक उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षकों के मंडल ने गुरुवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को अपना मांगपत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल की अगुवाई में अनुदेशक सीएम आवास मार्ग पर बड़ी संख्या में जुटे। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल को सीएम से मुलाकात का बुलावा आ गया।

तेजस्वी की अगुआई में भोलानाथ पाण्डेय, विक्रम सिंह, महेन्द्र पाठक, अमिताभ वर्मा ने सीएम से मुलाकात की। सीएम ने आश्वस्त दिया कि 2019 तक नियमितीकरण हो जाएगा। मानदेय सम्बंधी मामलों के लिए प्रमुख सचिव स्तरीय बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सीएम के जयकारे लगाए।

सीएम से मुलाकात से पहले प्रदर्शन को फैसल, महेंद्र पाठक, अनूप राय, अनिल कुमार यादव, प्रियंक मिश्रा, माधुरी गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह सहित अन्य अनुदेशकों ने भी सम्बोधित किया।

एनबीटी, लखनऊ : सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर असोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 9 अप्रैल को कृषि भवन के ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगा। अधिवेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की जाएगी।

अधिवेशन के संदर्भ में गुरुवार को कैंट स्थित सिविल डिप्लोमा, इंजीनियर संघ भवन में बैठक की गई। प्रान्तीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव और जिलाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि अधिवेशन में नई अंशदाई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की मांग की जाएगी।

एनबीटी, लखनऊ: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के बैनर तले गुरुवार को निशातगंज स्थित राज्य परियोजना कार्यालय में अनुदेशकों ने प्रदर्शन किया। इसकी अगुआई कर रहे समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने हजरतगंज स्थित बीजेपी मुख्यालय पर भी ज्ञापन सौंपा।

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मुलाकात के बाद अनुदेशकों को आश्वासन मिला कि किसी भी अनुदेशक को बेरोजगार नहीं किया जाएगा। पटेल ने बताया कि अनुदेशकों को बाद में 8470 रुपये प्रतिमाह दिया जाने लगा। अब यह 9317 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। 17000 रुपये प्रतिमाह का प्रस्ताव अभी लम्बित है।

पुरानी पेंशन की मांग के लिए महाधिवेशन 9 को
पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों को आश्वासन

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CM, ANUDESHAK, PROTEST : अनुदेशक शिक्षकों को 2019 तक नियमित करने का आश्वासन, सीएम आदित्यनाथ बोले, मानदेय संबंधी मामलों पर भी लेंगे निर्णय, पुरानी पेंशन की मांग के लिए महाधिवेशन 9 को
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/cm-anudeshak-protest-2019-9.html

    ReplyDelete