CLERK : एक ही पटल पर अर्से से जमे लिपिक हटेंगे, पटल पर तीन व अनुभाग में पांच साल से जमे कर्मियों की बन रही सूची, निदेशालय में ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी पूरी सर्विस एक जगह बीत रही
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पद, पटल और पैसा शिक्षा निदेशालय में इन तीन ‘पी’ का ही बोलबाला रहा है। इसे पाने के लिए सभी सारे जतन करते आए हैं, वहीं चौथे ‘पी’ यानी पब्लिक की किसी को परवाह नहीं रही है। सच्चाई यही है कि दूर-दूर से आने वाले महीनों परिक्रमा करने के बाद भी अपना जायज कार्य भी नहीं करा सके हैं। ऐसे लिपिकों का पटल और अनुभाग बदलना तय हो गया है। सरकार के निर्देश पर निदेशालय में सूची बन रही है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के नये हुक्मरानों को इस बात की पूरी सूचना है कि शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चर्चित पूर्व अधिकारियों के निर्देश पर अब भी लिपिक पटल और अनुभागों में काबिज हैं। पिछले दिनों उच्च स्तर पर हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई और निर्देश दिया गया कि कार्यरत कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और आशुलिपिकों को सूची बद्ध किया जाए। निर्देश है कि इनमें से जो भी एक पटल पर तीन वर्ष से अधिक समय से है या फिर पूरे सेवाकाल में एक ही अनुभाग में पांच वर्ष से अधिक समय से कार्यरत रहे हो को हटाया जाना है।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करके पूरी सूची 20 अप्रैल तक मांगी है। साथ ही इस बीच किसी भी कर्मचारी का पटल न करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि निदेशक से भी ‘ऊपर’ स्तर से इस बार पटल व अनुभाग बदलने के निर्देश जारी होंगे। इतना ही नहीं, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में तैनात लिपिकों को भी इसी तरह से बदलने को कहा गया है। उस पर भी जल्द ही अनुपालन शुरू होगा। खास बात यह है कि पिछले साल निदेशालय में कुछ पटलों में बदलाव हुआ था, लेकिन अफसरों ने गुपचुप तरीके से कुछ माह बाद उन्हें वापस उन्हीं पटलों पर भेज दिया, जहां से वह हटाए गए थे। ऐसे अफसरों को भी कार्रवाई के दायरे में लिए जाने की मांग हो रही है।
विरोध करने वालों के बदले सुर : बेसिक शिक्षा के अपर निदेशक ने शासन की अनुमति लेकर पिछले वर्ष मंडल से लेकर जिला मुख्यालयों पर लंबे समय से तैनात लिपिकों का तबादला एक से दूसरी जगह पर किया था। उस समय कर्मचारियों ने विरोध किया। साथ ही आज जो अफसर लिपिकों का पटल बदलने का निर्देश दे रहे हैं वहीं यह दलील दे रहे थे कि फलां के हटने से काम प्रभावित होगा। उन्हें हटाया नहीं जाना चाहिए। इसके लिए बड़े अफसर तक कूदे और लंबी लड़ाई चली बाद में बीच का रास्ता निकाला गया।
🔵 पटल पर तीन व अनुभाग में पांच साल से जमे कर्मियों की बन रही सूची,
🔴 निदेशालय में ऐसे कर्मचारी जिनकी पूरी सर्विस एक जगह बीत रही
1 Comments
📌 CLERK : एक ही पटल पर अर्से से जमे लिपिक हटेंगे, पटल पर तीन व अनुभाग में पांच साल से जमे कर्मियों की बन रही सूची, निदेशालय में ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी पूरी सर्विस एक जगह बीत रही
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/clerk.html