logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED : मंगलवार रात तक पूरी कर सकेंगे आवेदन की अंतिम औपचारिकताएं, फीस जमा कर चुके अभ्यर्थियों के लिए बढ़ाई तारीख

BED : मंगलवार रात तक पूरी कर सकेंगे आवेदन की अंतिम औपचारिकताएं, फीस जमा कर चुके अभ्यर्थियों के लिए बढ़ाई तारीख

लखनऊ । बीएड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लिकेशन फीस जमा कर चुके अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की तारीख मंगलवार तक बढ़ा दी गई है। राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएड) के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रो़ नवीन खरे ने बताया कि सोमवार को आवेदन की आखिरी तारीख होने के चलते एक साथ भारी संख्या में आवेदन होने लगे, जिससे सर्वर स्लो हो गया। ऐसे में आवेदन की आधी प्रक्रिया कर चुके अभ्यर्थियों को एक दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। हालांकि मंगलवार को कोई भी नया रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकेगा।

इस बार हुआ रेकॉर्ड आवेदन

नई सरकार में भर्तियां खुलने की आस आज भी करा सकेंगे बीएड का रजिस्ट्रेशन बीएड में इस बार रेकॉर्ड आवेदन हुए हैं। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस बार करीब पांच लाख 56 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर एप्लिकेशन फीस भरी है। इसमें से चार लाख 86 हजार ने फॉर्म जमा भी कर दिया है, जबकि चार लाख 50 हजार के करीब अभ्यर्थी सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुके हैं।

अब तक औसतन होते थे 3 लाख आवेदन
ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं या अंतिम औचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी हैं, वे मंगलवार तक इसे पूरा कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इसके बाद बीएड के आवेदनों की संख्या पांच लाख 509 हजार के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। यह आंकड़ा पिछली तीन बार की प्रवेश परीक्षाओं के लिए आए आवेदनों में सबसे ज्यादा है। अब तक औसतन तीन लाख आवेदन ही आते रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments