ELECTION : स्कूलों में लगेगी मतदाता जागरूकता की होर्डिंग्स, सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड कॉलेजों में मतदाता जागरूकता की लगेगीं होर्डिंग
🔴 जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किए निर्देश, पोलिंग बूथ बने स्कूलों में करें व्यवस्था
लखनऊ। सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड कॉलेजों में मतदाता जागरूकता की होर्डिंग लगेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने रविवार को यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ किया है कि सभी स्कूलों को यह व्यवस्था करने होगी। होर्डिंग्स के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने साफ किया है कि स्कूलों को अगले 24 घंटे में यह व्यवस्था करनी होगी। होर्डिंग्स में ‘सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो। ,‘युवा शक्ति की यही पहचान,शत-प्रतिशत हो मतदान ‘बूढ़ा हो या जवान,सभी करें मतदान जैसे मतदाता जागरूकता नारों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पोलिंग बूथ पर सुविधाएं : इनके अलावा, जो स्कूल पोलिंग बूथ बनें हैं वहां पीने के लिए साफ पानी, शौचालय, रैम्प और साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल जल्द से जल्द इसकी व्यवस्था कर लें।
0 Comments