EDUCATION SESSION, BASIC SHIKSHA : शैक्षिक सत्र शुरू होने में हो सकती है देरी, सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक होने वाली परीक्षाओं की तिथि भी आगे बढ़ेगी।
इलाहाबाद : चुनाव के चलते सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक होने वाली परीक्षाओं की तिथि भी आगे बढ़ेगी।
पिछले साल से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में यूपी बोर्ड की तर्ज पर परीक्षाएं कराना सुनिश्चित किया था। साथ ही सीबीएसई की तर्ज पर नया सत्र शुरू कराना भी तय हुआ था। पिछले साल परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हो गई थी। मगर, इस बार 11 मार्च को मतगणना और इसके बाद होली केअवकाश केचलते 20 मार्च से पहले परीक्षाएं शुरू होने की संभावना नहीं है।
ऐसे में परीक्षा में देरी से मूल्यांकन कार्य भी देर से होगा। साथ ही परिणाम भी देरी से ही घोषित होंगे। इससे अप्रैल माह से शुरू हो रहे शिक्षासत्र में ग्रहण लग सकता है। उप बेसिक शिक्षा अधिकार अजरुन सिंह ने कहा कि चुनाव के चलते परीक्षा कराने में देरी हो रही है। हालांकि कोशिश रहेगी कि नया सत्र शुरू होने के पहले परीक्षा परिणाम घोषित हो जाए।
0 Comments