logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AWARD : राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कारों के लिए एक भी आवेदन नहीं, शिक्षा निदेशालय ने 25 जनवरी तक जिलों में और 31 जनवरी तक निदेशालय आवेदन भेजने को कहा था।

AWARD : राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कारों के लिए एक भी आवेदन नहीं, शिक्षा निदेशालय ने 25 जनवरी तक जिलों में और 31 जनवरी तक निदेशालय आवेदन भेजने को कहा था।

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार से नवाजे जाने वाले शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया ढर्रे से उतर गई है। यही वजह है कि इस वर्ष उम्दा शिक्षकों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित करने की आखिरी तारीख बीतने पर भी शिक्षा निदेशालय को एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय-राज्य पुरस्कार 2016 के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन करने के लिए बीते दिसंबर में ही निर्देश जारी हुए थे। शिक्षा निदेशालय ने 25 जनवरी तक जिलों में और 31 जनवरी तक निदेशालय आवेदन भेजने को कहा था।

हालत यह है कि इस बार एक भी आवेदन निदेशालय को नहीं मिल सका है। अब माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने शिक्षा निदेशक से अनुरोध किया है कि आवेदन लेने की तारीख बढ़ाई जाए। नए कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी तक जिला मुख्यालय पर और छह मार्च तक उसे निदेशालय भेजा जाए।

Post a Comment

0 Comments