MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड 54 । कहानी का शीर्षक - “न बाबा न” क्लिक कर देखें ।
👉 मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
👉 एपिसोड- 54
👉 दिनांक 30/01/2017
👉 प्रसारण समय 11:30 से 11:30 तक
🔵 कहानी का शीर्षक- “न बाबा न"
मीना रसोई में अपनी माँ का हाथ बटा रही है।
मीना के पिताजी घर में घुसते वक़्त उसकी तारीफ़ करते हैं क्योंकि मीना ने ही इसबार पूरे हफ्ते का हिसाब-किताब किया था.....उसके कारण उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम मिले हैं। वे मीना के लिए एक गुड़िया लाये हैं.......और राजू के लिए कमीज|
मीना ......ख़ुशी ख़ुशी.... अपनी दादी को दुल्हन सी सजी गुड़िया दिखाती है।
मीना की दादी के यह कहने पर की अगले 1 या 2 सालों में जब वो मीना की शादी करेंगे तो वह भी ऐसे ही सुन्दर लगेगी, ..........उसके पिताजी कहते हैं की "न बाबा न " कच्ची उम्र में शादी की तो उन्हें जेल हो जायेगी और वे जेल नहीं जाना चाहते।
मीना पूछती है, “ ....क्या ये सच है?.......”
पिताजी - 18 से कम लड़की और 21 से कम लड़के को शादी कानूनन जुर्म है।
मीना पूछती है की गुड्डी दीदी के पिताजी (भोला चाचा) को क्या फिर से जेल जाना पड़ेगा ?
(जो कि अभी जेल से वापस आये हैं)
पिताजी- तुम ऐसा क्यों कह रही हो मीना?
मीना- गुड्डी दीदी अभी 15 साल की नहीं हुई।
गुड्डी दीदी और दीपू की बहन का जन्म एक ही दिन हुआ था, और दीपू की बहन अगले महीने 15 वर्ष की होगी। गुड्डी दीदी आज तक कभी स्कूल नहीं गयी है| यह सुनकर सब अचंभित हो जाते हैं और कुछ करने का फैसला करते हैं।
और अगले दिन मीना स्कूल के बाद जा जब गुड्डी से मिलती है तो गुड्डी दीदी को बताती है की अगर उसकी शादी हुई तो भोला चाचा को जेल हो जायेगी क्योंकि उसकी आयु अभी 18 वर्ष से कम है।
गुड्डी उदास हो जाती है।
गुड्डी अपने घर जाकर अपने माता पिता से कहती है की वह यह शादी नहीं करेगी क्योंकि वह नहीं चाहती की उसके पिताजी को जेल हो जाए। ............तभी वहाँ मीना और उसके माता पिता भी आ जाते हैं तथा गुड्डी के माता पिता को समझाते है की वो गलत कर रहे हैं।
उसी वक़्त गुड्डी के घर......गुड्डी के होने वाले ससुर रामलाल जीआते हैं |
गुड्डी के होने वाले ससुर- .भई ये शादी करवानी है तो 15000/- की जगह 25000/- देने होंगे, साथ में दो गाय........आदि
वहां मौजूद सभी बोलते हैं की यह तो दहेज़ मांग रहे हैं।
गुड्डी के पिता....कहते हैं.......की वो ये शादी नहीं कराएंगे|
रामलाल कहते हैं की वे गुड्डी के पिता को जेल भिजवा देंगे क्योंकि गुड्डी की उम्र कम है।
गुड्डी के पिताजी जवाब देते हैं की जेल तो उन्हें भी होगी क्योंकि लड़के की उम्र 18 से कम है।
........तभी बहिन जी भी वहां पहुँच जाती हैं...जो भोला को समझाती हैं|
आज का गाना-
लाड प्यार से पली हूँ मैं तो,
नन्ही सी एक कली हूँ मैं तो|
मुझे डाल से अभी न तोड़ो,
मेरा रिश्ता अभी न जोड़ो|
..................................
🔵 आज का खेल -
“कड़िया जोड़ पहेली तोड़”
हर दिन घटता बढ़ता हूँ,
साथ-साथ में चलता हूँ,
यूँ तो चेहरे पर है दाग है चेहरे पर
फिर भी सुन्दर दिखता हूँ ।
🔴 उत्तर- चाँद
🌑 कहानी का सन्देश-
कानूनन शादी की उम्र - लड़के की 21 तथा लडकी की 18 साल|
लड़का लड़की को पढ़ने लिखने का सामान अधिकार हैं|
0 Comments