logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

WEIGHT DAY, VIDEO CONFERENCE, DAY : पांच वर्ष तक के बच्चों का होगा वजन दिवस, श्री भटनागर ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर डीएम व मंडलायुक्तों को 10 व 12 दिसम्बर के संबंध में जरूरी निर्देश दिए

VIDEO CONFERENCE, DAY : पांच वर्ष तक के बच्चों का होगा वजन दिवस, श्री भटनागर ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर डीएम व मंडलायुक्तों को 10 व 12 दिसम्बर के संबंध में जरूरी निर्देश दिए
   
लखनऊ, विशेष संवाददाता । प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश दिए हैं कि कुपोषण के निवारण के लिए पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों का शत प्रतिशत पंजीकरण और वजन सुनिश्चत करवाने के लिए 10 व 12 दिसम्बर को सभी जिलों में वजन दिवस का आयोजन करवाया जाए। उन्होंने कुपोषित व अति कुपोषित श्रेणी के बच्चों का चिन्हांकन कर कुपोषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रदेश में अतिकुपोषित बच्चों व गर्भवती मिहलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए सरकार द्वारा अपने संसाधनों से हौसला पोषण योजना चलाई जाएगी। जिसके तहत अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को देसी घी, फल, पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि वजन दिवस का आयोजन प्रदेश में बड़े पैमाने पर करवाने के लिए डीएम व सीडीओ की लीडरशिप में चुनाव की ही तरह अन्य विभागों के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में हर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के वजन कराया जाएगा। श्री भटनागर ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर डीएम व मंडलायुक्तों को 10 व 12 दिसम्बर के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हर सीडीओ कार्यालय में नियंत्रण कक्ष खोलते हुए विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की सेक्टर प्रभारी के रूप में तैनाती की जाए। वजन दिवस में जो बच्चे छूट जाएं उनका पंजीकरण व वजन 13 दिसंबर को और महानगर में 14 दिसंबर को वजन दिवस आयोजित करवा कर कुपोषित बच्चों का शत-प्रतिशत वजन करवा कर पहचान कराई जाए।

मिशन निदेशक कामरान रिजवी ने बताया कि लगभग 2.76 करोड़ बच्चे पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं, जिनमें से केन्द्र सरकार के सर्वे के अनुसार 35 लाख बच्चे कुपोषित श्रेणी के हैं। पिछले साल आयोजित करवाए गए वजन दिवस में लगभग 14 लाख अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की गई थी और इस साल लगभग 20 लाख और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की जानी है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 WEIGHT DAY, VIDEO CONFERENCE, DAY : पांच वर्ष तक के बच्चों का होगा वजन दिवस, श्री भटनागर ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर डीएम व मंडलायुक्तों को 10 व 12 दिसम्बर के संबंध में जरूरी निर्देश दिए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/weight-day-video-conference-day-10-12.html

    ReplyDelete