UPTET, EXAMINATION : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दिनांक 19/12/2016 को होने के कारण कानपुर यूनिवर्सिटी की विषय सेमेस्टर परीक्षाएं 19/12/2016 से स्थगित करके दिनांक 23/12/2016 पर परिवर्तित की गयी, UPTET की परीक्षाएं 19/12/2016 को ही समपन्न होगीं, भ्रामक खबरों से बचें ।
वाराणसी : यूपी टीईटी की परीक्षा 19 दिसम्बर को दो पारियों में होगी, पीएनपी सचिव ने शोसल मीडिया पर चल रही सूचना को भ्रामक बताया
वाराणसी : यूपी टीईटी की परीक्षा 19 दिसम्बर को दो पारियों में होगी। परीक्षा की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और यूपी में परीक्षा के लिए 75 जिलों में 858 केन्द्र बनाये गये हैं। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे चल रही थी जिसे सचिव नीनी श्रीवास्तव ने खारिज कर दिया है।
पत्रिका से बातचीत में सचिव ने कहा कि तिथि में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ है तिथि परिवर्तन को लेकर अफवाहे फैलायी जा रही है वह गलत है। टीईटी की परीक्षा की तिथि पहले से ही निर्धारित हैं। परीक्षा के लिए 19 दिसम्बर की तिथि तय की गयी है। इसमे किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर लिया है। प्रवेश पत्र पर परीक्षा की तिथि, सेंटर का नाम व समय सब दिया गया है इसलिए परीक्षार्थियों को किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए।
सोशल मीडिया पर चल रही भ्र्रामक सूचनासोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना चल रही है, जिसमे कहा गया है कि टीईटी की परीक्षा तिथि 19 दिसम्बर से बदल कर 23 दिसम्बर हो गयी है। सचिव ने इस सूचना को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तिथि में परिवर्तन नहीं हुआ है इसलिए परीक्षार्थी भ्रामक सूचना को लेकर परेशान न हो।
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
बदायूं : भ्रामक खबरों से सावधान, तैयारी पूरी, सोमवार को होगी यूपीटीईटी की परीक्षा
बदायूं। जिले में सोमवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2016 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीटिंग प्लान तैयार करने के साथ करीब सवा दौ सौ शिक्षक और कर्मचारियों की परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं परीक्षा की निरंतर निगरानी के लिए डीआईओएस के नेतृत्व में टीमें भी बनाई गई हैं।
यूपीटीईटी परीक्षा में इसबार 6654 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसमे प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2730 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 3944 अभ्यर्थियों की सीटिंग प्लान तैयार किया गया है। शहर के आठ केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए करीब 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीआईओएस कार्यालय में गड़बड़ी या किसी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को केंद्रों पर सीटिंग प्लान चस्पा करा दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकता है।
2 Comments
📌 UPTET, EXAMINATION : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दिनांक 19/12/2016 को होने के कारण कानपुर यूनिवर्सिटी की विषय सेमेस्टर परीक्षाएं 19/12/2016 से स्थगित करके दिनांक 23/12/2016 पर परिवर्तित की गयी, UPTET की परीक्षाएं 19/12/2016 को ही समपन्न होगीं, भ्रामक खबरों से बचें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/uptet-examination-uptet-19122016.html
📌 UPTET, EXAMINATION : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दिनांक 19/12/2016 को होने के कारण कानपुर यूनिवर्सिटी की विषय सेमेस्टर परीक्षाएं 19/12/2016 से स्थगित करके दिनांक 23/12/2016 पर परिवर्तित की गयी, UPTET की परीक्षाएं 19/12/2016 को ही समपन्न होगीं, भ्रामक खबरों से बचें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/uptet-examination-uptet-19122016.html