logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, EXAMINATION : प्रदेश के 858 केन्द्रों पर आज होगी टीईटी-16, उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 5,01,821 और 2,54,068 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

UPTET, EXAMINATION : प्रदेश के 858 केन्द्रों पर आज होगी टीईटी-16, उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 5,01,821 और 2,54,068 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
   
इलाहाबाद । सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 सोमवार को प्रदेश के 858 केन्द्रों पर होगी। 10 से 12.30 बजे की पाली में होने जा रही उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 858 केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि 2.30 से 5 बजे की दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 416 केन्द्र हैं।
उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 5,01,821 और 2,54,068 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से क्रमश: 6107 और 72 फार्म निरस्त हो गए हैं। इस लिहाज से कुल 7,49,710 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी जिलों को रविवार की शाम तक पेपर-कॉपी भेज दिए गए थे।
परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए हर सेंटर पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे जबकि हर तीन केन्द्र पर एक फ्लाइंग स्क्वायड का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए सुपर पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों को नियुक्त किया गया है।
लखनऊ और इलाहाबाद में कंट्रोल रूम
इलाहाबाद। प्रत्येक पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक लखनऊ व इलाहाबाद में बनाए गए कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देंगे। इलाहाबाद में 0532-2466761 व 2466769 और लखनऊ में 0522-2780385 व 2780505 नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से उनके मोबाइल नंबर 9450610003 और रजिस्ट्रार नवल किशोर से 9453094045 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
खास-खास
-केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य।
-परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
-बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर काले बाल प्वाइंट पेन से भरें। अन्य किसी स्याही या पेंसिल का उपयोग न करें।
-ओवरराइटिंग, कटिंग, एक से अधिक गोले भरने, किसी घेरे को पूरा काला नहीं करने, घेरे पर कोई दूसरा निशान बनाने या सफेदा लगाने पर उसे नहीं जांचा जाएगा।
-ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों व अंकों में जरूर लिखे।
-ओएमआर शीट को न तो मोड़ें और न ही उसपर कोई रफ कार्य करें।
---कोट---
टीईटी-16 के लिए प्रदेश में 858 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर पूरी मुस्तैदी से लगे हैं। कोई शिकायत होने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है।
- नीना श्रीवास्तव, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 19 को, 7.55 लाख होंगे शामिल
   
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 19 दिसंबर को प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 755889 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 254068 प्राइमरी और 501821 अपर प्राइमरी की परीक्षा देंगे। पहली पाली में अपर प्राइमरी की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच होगी जबकि दूसरी पाली में 2.30 से 5 बजे तक प्राइमरी स्तर की परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र का बंडल केंद्राध्यक्ष और दो कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति में खोला जाएगा। गलत प्रश्न पत्र का बंडल खुलने की पूर्ण जिम्मेदारी केंद्राध्यक्ष की होगी।
प्रदेश का सबसे बड़ा इम्तिहान टीईटी आज

साढ़े सात लाख अभ्यर्थी, हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक

परीक्षा कार्यक्रम 
.
=सुबह 10 से 12:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ) 

=अपरान्ह 2:30 से पांच बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच) 

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड को दरकिनार किया जाए तो प्रदेश की सबसे बड़ी राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सोमवार को सभी जिलों में होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में इसके लिए केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सायंकाल तक सभी डाटा उपलब्ध हो जाएगा। परीक्षा के लिए 1716 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के 75 अफसर इसकी निगरानी करेंगे। 

टीईटी-2016 के लिए साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लगभग पांच लाख अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा देंगे जबकि ढाई लाख दूसरी पाली में। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा का दायित्व जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लगाए गए हैं। सभी जिलों में प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट पहुचाई जा चुकी है। उन्हें कोषागार के डबल लॉक में रखा गया है। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचेंगे। यह भी निर्देश है कि 21 दिसंबर तक सारी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा नियामक कार्यालय तक अनिवार्य रूप से पहुंचा दी जाये। उन्होंने बताया कि हर तीन परीक्षा केंद्र पर एक सचल दस्ता तैनात किया गया है। कुल 286 सचल दस्ता बनाए गए हैं। परीक्षा प्रदेश में 858 केंद्रों पर होगी।

Post a Comment

0 Comments