TEACHER, DEATH : अफसरों की नाकामी से आशीष की मौत, मुख्य सचिव के निर्देश के बाद भी नहीं मिला धरना स्थल
लखनऊ : दो साल पहले शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिए थे कि लक्ष्मण मेला पार्क से धरनास्थल दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। लेकिन अब तक धरनास्थल टस से मस नहीं हुआ। अफसरों की नाकामी के चलते ही आए दिन धरना-प्रदर्शन के चलते बवाल होते हैं, जिसके चलते आज आशीष की मौत हो गई।
धरनास्थल शहर के बीचोबीच होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति रहती है। प्रदर्शनकारी रोजाना निकलकर शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाले अशोक मार्ग पर आ जाते हैं, जिसके कारण पूरा शहर जाम की चपेट में आ जाता है। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद आलोक रंजन ने धरनास्थल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे, ताकि इस तरह के बवाल से बचा जा सके। तत्कालीन डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी समिति बनाई थी।
समिति ने बंगलाबाजार में जमीन चिन्हित की थी, लेकिन एलडीए ने पेच फंसा दिया। आखिरकार मामला लटक गया। मंडलायुक्त भुवनेश कुमार का कहना है कि धरनास्थल दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए एलडीए और नगर निगम से बात की जाएगी। डीएम सत्येंद्र सिंह ने भी इस बारे में जल्द ही कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
1 Comments
📌 TEACHER, DEATH : अफसरों की नाकामी से आशीष की मौत, मुख्य सचिव के निर्देश के बाद भी नहीं मिला धरना स्थल
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/teacher-death.html