SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती के बचे पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू,29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्ति का मामला, टीईटी प्रमाणपत्र भी बनेगा रोड़ा, टीईटी-2011 की परीक्षा उत्तीर्ण थे, यह प्रमाणपत्र बीते नवंबर माह में ही अवैध हो चुका
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया अब तेज हुई है। परिषद ने इस संबंध में सभी जिलों से खाली चल रही सीटों एवं भरे गए पदों का ब्योरा मांगा है। शासन स्तर पर 22 दिसंबर को होनी वाली बैठक में तय होगा हाईकोर्ट के निर्देश पर आखिर रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही कब से शुरू हो।
प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015 में 29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी। उस समय तक भर्तियों के लिए सात काउंसिलिंग कराई गई और आठवीं काउंसिलिंग के पहले ही प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचने से रुक गया। न्यायालय ने भी आठवीं काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया है।
ऐसे में परिषद अब यह भर्तियां पूरी करने को प्रयासरत है। परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अंतिम काउंसिलिंग के बाद रिक्त व भरे पदों की सूचना मांगी है। इसके लिए बाकायदे प्रोफार्मा भी भेजा गया है। इसमें अलग-अलग जिलावार एवं वर्गवार यानी सामान्य, पिछड़ा, एससी व एसटी के कितने पद थे और भरे गए। इस समय कितने पद खाली चल रहे हैं। सारी सूचनाएं परिषद की ई-मेल पर मांगी गई हैं। इस संबंध में 22 दिसंबर को शासन ने बैठक बुलाई है।
टीईटी प्रमाणपत्र भी बनेगा रोड़ा : उच्च प्राथमिक स्कूलों की इस भर्ती में अधिकांश ऐसे युवाओं ने आवेदन किया था, जो टीईटी-2011 की परीक्षा उत्तीर्ण थे, यह प्रमाणपत्र बीते नवंबर माह में ही अवैध हो चुका है। इसमें पुराने दावेदार शामिल होंगे, तब उनकी टीईटी वैधता को लेकर भी विभाग को सोचना होगा।
16448 शिक्षक भर्ती पर अभी मौन : हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए हुई 16448 शिक्षक भर्ती की रिक्त सीटों को भरने का निर्देश दिया है। उस पर फिलहाल अफसर मौन हैं।
0 Comments