SCHOOL, TEACHERS : बच्चों को पीटने पर स्कूल भरेंगे अर्थदंड, सर्वे में मुख्य रूप से मिली शिकायतें, शिक्षक बच्चों का नाम काटकर टीसी पकड़ाने की देते हैं धमकी
👉 परीक्षा में अंक काटने की धमकी दी जाती है।
👉 बच्चों के अनुसार मैडम उन्हें स्टिक से डराती हैं।
👉 सीबीएसई ने स्कूलों को भेजा पत्र
यहां करें शिकायत : स्कूल प्रबंधन अगर बच्चों की पिटाई मामले में कार्रवाई नहीं करता है तो अभिभावक एक सप्ताह के अंदर सीबीएसई से जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।
ये हेल्पलाइन नंबर हैं : -011-22509257, 22509258, 22509259।
टोल फ्री नंबर : 1800-11-8002। 13
वेंकटेश्वर राव, जमशेदपुर : अगर किसी सीबीएसई स्कूल का छात्र इस बात की शिकायत करता है कि उसके शिक्षक ने उसकी पिटाई की है तो संबंधित शिक्षक के साथ स्कूल पर भी सख्त कार्रवाई होगी। बच्चों को पीटने पर स्कूल प्रबंधन को अर्थदंड के रूप में 25 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
वहीं अगर यह साबित हो गया कि बच्चे को जानबूझकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है तो ऐसा करने वाले शिक्षक की नौकरी भी जा सकती है। सीबीएसई ने इस तरह की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। बोर्ड को शिकायत करने की स्थिति में शिकायतकर्ता छात्र या अभिभावक को स्कूल प्रबंधन को भी शिकायत की प्रति उपलब्ध करानी होगी।
0 Comments