RECRUITMENT, SHIKSHAK BHARTI : प्रदेश के 25 जिलों में शिक्षक भर्ती नहीं, शासन ने पिछले सप्ताह 12460 सामान्य व 4000 पदों पर उर्दू भाषा के शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए अलग-अलग आदेश जारी किया
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 16460 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी हो गया है, लेकिन प्रदेश के 25 जिलों में एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं होगी। सारे पद 50 जिलों में ही बांटे गए हैं। मेरठ मंडल सहित सूबे के कुछ जिले तो ऐसे हैं जिन्हें दोनों भर्तियों में ठेंगा दिखाया गया है। वहीं, सीतापुर जिले ने शिक्षक भर्ती की आवंटित सीटों में फिर से बाजी मारी है। इसके पहले सीतापुर को 72 हजार शिक्षक भर्ती में भी सर्वाधिक सीटें आवंटित हुई थी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐन मौके परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने को है। शासन ने पिछले सप्ताह 12460 सामान्य व 4000 पदों पर उर्दू भाषा के शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए अलग-अलग आदेश जारी किया है। इस समय भर्ती कार्यक्रम का इंतजार हो रहा है। दोनों शिक्षक भर्तियों में जिलेवार आवंटन भी किया जा चुका है। इस सूची में बड़ी संख्या में ऐसे भी जिले हैं जहां भर्ती नहीं होगी, क्योंकि उन्हें एक भी सीट नहीं मिली है।
4000 भर्ती में यह जिले नहीं : आगरा, बरेली, इलाहाबाद, गाजीपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीर नगर, झांसी, श्रवस्ती, मुरादाबाद, संभल, कानपुर नगर, इटावा, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर व शामली। 12460 भर्ती में यह जिले नहीं 1आगरा, बरेली, शाहजहांपुर, इलाहाबाद, गाजीपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, संतकबीर नगर, झांसी, मुरादाबाद, संभल, कानपुर नगर, इटावा, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर व मुजफ्फर नगर।
0 Comments