PROTEST, MRITAK ASHRIT : मृतक आश्रित के परिवार को 5 लाख की मदद व आश्रित को मिलेगी नौकरी, अध्यापक के मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, पुलिस गढ़ रही खुद के पत्थरों से सिर फूटने की कहानी
लखनऊ (डीएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने ऑल टीचर्स इंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के आंदोलन और प्रदर्शन के दौरान यहां बुधवार को एक अध्यापक की हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजन को तत्काल 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने हुई दुखद घटना की निष्पक्ष जांच के लिए मजिस्टे्रटी जांच कराने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि मृतक शिक्षक के आश्रित को नियमानुसार नौकरी दिए जाने कि लिए आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता से कराई जाए। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेटियल जांच के बाद हुई दुखद घटना में दोषी पाए जाने वाले संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाए। मुख्य सचिव अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ऑल टीचर्स इंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व से प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में अन्य संबंधित अफसरों की एक समिति गठित करते हुए निर्देश दिए हैं कि इनकी मांगों का नियमानुसार परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।इस समिति में संगठन के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाए। वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव वित्त डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, लखनऊ के डीएम सत्येंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों मौजूद थे।
पुलिस लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत, मुख्यमंत्री ने दिये घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
लखनऊ।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित महारैली के बाद विधान भवन पहुंचकर लौट रहे शिक्षकों व कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई शिक्षक घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक शिक्षक की मौत हो गयी। बाद में देर रात तक कर्मचारियों व शिक्षकों ने सिविल अस्पताल के पास प्रदर्शन किया। इस बीच मुख्यमंत्री ने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज राजकुमार सिंह को लाइन हाजिर व सिपाही अभिषेक प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने मृतक के परिवारजन को तत्काल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये हैं।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुधवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में लक्ष्मण मेला मैदान में महारैली का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। महारैली के बाद अपराह्न दो बजे शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों का हुजूम विधान भवन का घेराव करने के लिए निकल पड़ा। मंच के मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अपनी मांग को लेकर विधान भवन का घेराव करने जा रहे शिक्षकों व कर्मचारियों का हुजूम जब हजरतगंज स्थित जीपीओ पहुंचा तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने लक्ष्मण मेला मैदान में ही वार्ता करने का आश्वासन देकर उन्हें वापस कर दिया। आश्वासन के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों का हुजूम वापस लक्ष्मण मेला मैदान की ओर कूच कर गया। उन्होंने बताया कि अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे शक्ति भवन पहुंचने पर भीड़ अधिक होने के कारण जाम लग गया, जिसे वहां उपस्थित पुलिसकर्मी हटाने में लग गये। इसी दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों में पुलिस की भिड़ंत हो गयी तथा पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दी जिसमें कई घायल हो गये।सभी को सिविल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने गांधी स्मारक इण्टर कालेज, कुशीनगर के प्रवक्ता डा. रामाशीष सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके अतिरिक्त सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
1 Comments
📌 PURANI PENSION, PROTEST, MRITAK ASHRIT : मृतक आश्रित के परिवार को 5 लाख की मदद व आश्रित को मिलेगी नौकरी, अध्यापक के मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, पुलिस गढ़ रही खुद के पत्थरों से सिर फूटने की कहानी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/purani-pension-protest-mritak-ashrit-5.html