PROTEST, FIR, PENSION : पेंशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे 1500 शिक्षकों के खिलाफ बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम करने, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग लेकर बुधवार दोपहर विधान भवन घेरने जा रहे ऑल टीचर एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु सहित 1500 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हजरतगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।
बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम करने, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे चार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। उधर, बुधवार आधी रात पोस्टमार्टम के बाद डॉ. रामाशीष सिंह का शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया गया। रात को ही वे शव लेकर महराजगंज रवाना हो गए।
1 Comments
📌 PROTEST, FIR, PENSION : पेंशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे 1500 शिक्षकों के खिलाफ बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम करने, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/protest-fir-pension-1500.html