PROTEST : शिक्षकों ने समाज कल्याण निदेशक का किया घेराव, राजधानी समेत प्रदेश में 776 संविदा शिक्षकों की होनी है तैनाती
जागरण संवाददाता,लखनऊ: राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में तैनात संविदा शिक्षकों ने सोमवार को प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय का घेराव कर निदेशक के विरोध में नारेबाजी की। देर रात तक सभी शिक्षक विनियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे।
आश्रम पद्धति शिक्षक कल्याण समिति के आह्वान पर जुटे शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का एलान किया। समिति की प्रदेश अध्यक्ष मंजूलता सिंह का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब शिक्षक यहीं डटे रहेंगे। राजधानी समेत प्रदेश में 776 संविदा शिक्षकों की तैनाती होनी है। धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय अलावा रामबहादुर व सत्येंद्र पांडेय, विनय श्रीवास्तव, प्रज्ञा मिश्र, नमिता, दीपा सिंह, मोनिका चौधरी व मनीष मिश्र सहित के अलावा राजधानी सहित सीतापुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, प्रतापगढ़, रायबरेली व सुलतानपुर समेत कई जिलों से आए शिक्षक शामिल हुए। शिक्षक समाज कल्याण मंत्री शंखलाल माझी के आवास पर भी गए, लेकिन देर रात तक मुलाकात नहीं हो सकी।
0 Comments