logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PENSION, CM, PROTEST : पेंशन के लिए पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन में लाठीचार्ज में एक शिक्षक की मौत, कई घायल, CM ने लिया संज्ञान, लाठीचार्ज में टीचर मौत के मामले पर संज्ञान, डीएम, SSP, 5 केडी तलब, अटेवा के 6 सदस्यों को भी बुलाया

PENSION, CM, PROTEST : पेंशन के लिए पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन में लाठीचार्ज में एक शिक्षक की मौत, कई घायल, CM ने लिया संज्ञान, लाठीचार्ज में टीचर मौत के मामले पर संज्ञान, डीएम, SSP, 5 केडी तलब, अटेवा के 6 सदस्यों को भी बुलाया
 
लखनऊ । पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले बुधवार को दोपहर में शिक्षक और कर्मचारी हजरतगंज में हंगामा करने लगे। विधानसभा की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा तो सभी ने शक्ति भवन के सामने रास्ता जाम कर दिया। वहां से नहीं हटने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसी दौरान कुशीनगर के डॉ. रामआसरे की लाठीचार्ज में मौत हो गई। सिविल अस्‍पताल की इमरजेंसी में साथियों ने उन्‍हें लाकर भर्ती कराया था। जहां डॉक्‍टरों ने इलाज के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया ।

लाठीचार्ज में मैनपुरी के ओम सिंह, बिजनौर के प्रदीप कुमार और कासगंज के नीरज को भी सिर और अन्‍य अंगों में चोट आई है। कई और लोगों को भी अस्‍पताल लाया जा रहा है।

कुछ लोगों के  उग्र होकर और पथराव कर लाल बत्ती लगे कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये। इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए शक्ति भवन से हजरतगंज चौराहे तक भारी जाम लग गया।

पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षक और कर्मचारी लक्ष्मण मेला मैदान से हजरतगंज में जीपीओ पर पहुंच गए। यहां उन्होंने विधानसभा की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। इस पर सभी लौट कर शक्ति भवन तक पहुंच गए। इसी बीच लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ से उनके और साथी शक्ति भवन तक आ पहुंचे। इसी जगह पर दोनों तरफ से आई भीड़ एक तरफ की सड़क पर बैठ गई और रास्ता रोक दिया। इससे इस इलाके में एक ही रास्ते से लोगों के आने-जाने से जाम लगने लगा।

#BREAKING लखनऊ-ईटीवी की खबर का CMने लिया संज्ञान, लाठीचार्ज में टीचर मौत के मामले पर संज्ञान,डीएम ,SSP  5केडी तलब,अटवा के 6सदस्यों को भी बुलाया


लखनऊ में लाठीचार्ज में एक की मौत, कई घायल

आंदोलनकारियों के रास्ते से नहीं हटने पर दोपहर सवा तीन बजे के करीब पुलिस ने उन लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद जो जहां मिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इससे अफरातफरी के हालात हो गए। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, शिक्षक नेता अमरनाथ यादव, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नेता क्रांति सिंह और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी नेता जेपी तिवारी ने लाठीचार्ज करने की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन दी जानी चाहिए। यदि हम लोगों की मांग नहीं मानी गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📢 अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे कर्मचारीयों और शिक्षकों के साथ इस प्रकार का बर्बरता पूर्ण कारवाई के लिए "बेसिक शिक्षा न्यूज । आज का प्राइमरी का मास्टर" की पूरी टीम घोर निन्दा करती है ।
    📌 PENSION, CM, PROTEST : पेंशन के लिए पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन में लाठीचार्ज में एक शिक्षक की मौत, कई घायल, CM ने लिया संज्ञान, लाठीचार्ज में टीचर मौत के मामले पर संज्ञान, डीएम, SSP, 5 केडी तलब, अटेवा के 6 सदस्यों को भी बुलाया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/pension-cm-protest-cm-ssp-5-6.html

    ReplyDelete