MRITAK ASHRIT : मृतक आश्रित नियुक्ति पर बीएसए को नोटिस, समायोजित शिक्षकों के प्रकरण में करीब दो दर्जन बीएसए को परिषद की ओर से नोटिस जारी हुआ ।
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में समायोजित शिक्षकों के आश्रितों को नौकरी देने में बेसिक शिक्षा अधिकारी घिर गए हैं। इस मामले में करीब दो दर्जन बीएसए को परिषद की ओर से नोटिस जारी हुआ है। उनसे पूछा गया है कि आखिर यह नियुक्तियां किन परिस्थितियों में की गई हैं। सभी को जल्द लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश हैं।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में एक लाख 72 हजार शिक्षामित्र तैनात रहे हैं। उनमें से एक लाख 37 हजार शिक्षामित्रों को चरणवार सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जा चुका है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों का समायोजन रद कर दिया था, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्थगनादेश जारी किया है। इन समायोजित शिक्षकों की शीर्ष कोर्ट में सुनवाई अभी चल रही है। इसी बीच करीब 56 समायोजित शिक्षकों का निधन हुआ तो उनके पाल्यों को नौकरी देने की मांग उठी।
1 Comments
📌 MRITAK ASHRIT : मृतक आश्रित नियुक्ति पर बीएसए को नोटिस, समायोजित शिक्षकों के प्रकरण में करीब दो दर्जन बीएसए को परिषद की ओर से नोटिस जारी हुआ ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/mritak-ashrit.html