logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड - 35 । कहानी का शीर्षक - "दावत का लड्डू" क्लिक कर देखें ।

MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड - 35 । कहानी का शीर्षक - "दावत का लड्डू" क्लिक कर देखें ।

👉 मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
👉 एपिसोड-35
👉 दिनांक 03/12/2016
👉 प्रसारण समय 11:15 से 11:30 तक

🔴 कहानी का शीर्षक- ‘दावत का लड्डू’

सारे गाँव में हल्ला हो रहा है।......गाँव में दावत जो चल रही है। सारे गाँव वाले खुश है, नई-नई तरह की मिठाइयाँ खाने को मिल रही है। गाँव में रमेश और रघु ज्यादा खाने वाले हैं...जिनके बीच आज मुकाबला भी होना है।

उनमे आपस में बहस चल रही है कि कौन खाने में जीतेगा? रवि भईया ने चार दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। मीना कहती है कि मुझे दावत से पहले भूखे रहने की बात अच्छी नहीं लगती....भूंखे रहने और ज्यादा खाने से बीमार पड़ सकते हैं।

वीरु काका के यहाँ लड्डू बनाये जा रहे हैं। दावत शुरू होती है.......देखते ही देखते रघु ने आठ पूड़ियाँ खा ली। रघु के पेट में गड़बड़ शुरु हो जाती हैं.....रघु ने फिर से ताल ठोंकी......अरे! ये क्या? रघु के पेट में फिर से गड़बड़......रघु को बार-बार शौच जाना पड़ रहा है।

राजू, रघु को शौच के बाद हाथ धोने को कहता है, ....केवल पानी से हाथ धोने से कीटाणु तुम्हारे अन्दर चले जायेंगे।...और उस रात रघु, राजू की एक नहीं सुनता और गंदे हाथों से जा-जाकर खाना खाता रहा।......और फिर इस बार रघु ऐसा भागा कि वापस आ ही नहीं सका।...... वीरू काका की दावत का मुकाबला अशोक जीत जाता है।

दावत के बाद से रघु स्कूल में दिखाई ही नहीं दिया। ज्यादा खाकर, भूंखे रहकर अपने शरीर को कष्ट देना समझदारी वाली बात नहीं है। मीना रघु के घर पहुँचती है.....रघु को दावत के बाद से ही पेट दर्द है.....और बुखार भी।

मीना, रघु को हाथ धोने का सही तरीका समझाती है.......हमें खाना खाने से पहले साबुन से ही, अच्छे से हाथ धोने चाहये।

🔵 आज का गीत-

धोयें हाथ बड़े बने हम
साफ हाथों में है दम।
रोज़-रोज़ की बात यही है
हर सेहत का राज़ यही है।
धोयें हाथ................

🔴 आज का खेल- ‘जादू का बक्सा’

👉 नाम सभी के इसमें बच्चों,
      जब भी में कक्षा में आऊँ
      साथ मेरे ये आती है।

उत्तर- ‘रजिस्टर’


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड - 35 । कहानी का शीर्षक - "दावत का लड्डू" क्लिक कर देखें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/meena-ki-duniya-35.html

    ReplyDelete