logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EXAMINATION, UPTET : अफवाहों के बीच शांतिपूर्वक निपटी टीईटी-2016, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में 92 फीसद अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

UPTET : अफवाहों के बीच शांतिपूर्वक निपटी टीईटी-2016, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में 92 फीसद अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 छिटपुट घटनाओं और अफवाहों के बीच शांतिपूर्वक निपट गई। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के लिए 92 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने से वह लीक तो नहीं हो सका, लेकिन अंबेडकर नगर, इलाहाबाद व मथुरा जिले में तीन अभ्यर्थी कार्बन कॉपी लेकर फरार हो गए। उन सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

टीईटी-16 की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों के 858 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुबह की पाली में उच्च प्राथमिक के लिए पांच लाख एक हजार 821 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, वहीं दूसरी पाली में प्राथमिक शिक्षक के लिए दो लाख 54 हजार 68 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पालियों में करीब 92 फीसद से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उनका दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न हुई। पेपर लीक एवं नकलचियों के साथ सख्ती के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया अंबेडकर नगर जिले के संतकबीर नगर इंटर कालेज में प्रथम पाली की परीक्षा में एक छात्र मूल उत्तर पत्रक व दोनों कार्बन कॉपी लेकर भाग गया है। ऐसे ही इलाहाबाद में प्रथम पाली की परीक्षा में मुन्नी देवी राम बालक गल्र्स हाईस्कूल मुंडेरा से एक अभ्यर्थी और मथुरा के जवाहर विद्यालय इंटर कालेज गोविंद नगर से एक अभ्यर्थी मूल उत्तर पत्रक व दोनों कार्बन कॉपी लेकर फरार हो गया।

Post a Comment

0 Comments