DISTRICT TRANSFER : नगरीय क्षेत्रों में होंगे प्राथमिक शिक्षकों के तबादले, वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों से मांगा जाएगा विकल्प, शासनादेश जारी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को खुश करने की मंशा और नगरीय इलाकों के स्कूलों में अध्यापकों की जबरदस्त कमी। यही वजह है कि सरकार को छह साल बाद एक बार फिर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय इलाकों में तबादला करने की याद आयी है। लिहाजा शासन ने ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों से विकल्प लेकर नगर महापालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 50 फीसद रिक्त पदों पर उनका तबादला करने का फैसला किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है। सरकार ने पिछली बार वर्ष 2010 में ग्रामीण से शहरी इलाकों में शिक्षकों का तबादला किया था।
ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के संवर्ग अलग-अलग हैं। सामान्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के शिक्षकों का तबादला नगरीय इलाकों में नहीं होता है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के नगरीय क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति पर प्रतिबंध लगा हुआ है। प्रतिबंध के कारण एक तरफ तो शिक्षक भर्ती नहीं हुए, दूसरी ओर साल दर साल शिक्षक रिटायर होते रहे।
बीच-बीच में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक प्रमोट होकर या तो प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक बन गए या उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक। इससे नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।
0 Comments