logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DEATH, PROTEST : एलआईयू ने तीन दिन पहले किया था अलर्ट, प्रदर्शनकारियों के मुताबिक अगर उन्हें आश्वासन मिला होता तो सड़क पर उतरने की नौबत नहीं आती, उधर, डीएम का कहना है अटेवा को प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी

DEATH, PROTEST : एलआईयू ने तीन दिन पहले किया था अलर्ट, प्रदर्शनकारियों के मुताबिक अगर उन्हें आश्वासन मिला होता तो सड़क पर उतरने की नौबत नहीं आती, उधर, डीएम का कहना है अटेवा को प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी

लखनऊ : एलआईयू ने पांच दिसंबर को ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को लिखित सूचना भेजकर शिक्षकों के प्रदर्शन के बारे में अलर्ट कर दिया था। बताया गया था कि अटेवा के करीब 2500 शिक्षक बुधवार को राजधानी पहुंचेंगे। यह भी चेताया था कि प्रदर्शनकारी विधान भवन और सीएम आवास घेरने के साथ आत्मदाह का प्रयास भी कर सकते हैं। इसके बावजूद अफसर नहीं चेते।

धरना स्थल पर बैरिकेडिंग तोड़ने की जानकारी के बावजूद जिम्मेदार अफसर सूचना गलत मानकर हरकत में नहीं आए। बाद में उन्हीं अफसरों ने लाठीचार्ज करवा कर माहौल बिगाड़ दिया।

लक्ष्मण मेला मैदान पर करीब 2000 शिक्षक बुधवार सुबह ही पहुंच गए थे। कोई अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं गया ।

तो दोपहर दो बजे वे ओवरब्रिज पर आ गए। उस समय वहां एसीएम प्रथम डीपी सिंह, सीओ कैंट अवनीश मिश्रा, सीओ आलमबाग अमिता सिंह और सीओ कृष्णानगर दिनेश सिंह मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। दोपहर 2:25 बजे प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया तो इसकी जानकारी एसएसपी मंजिल सैनी को दी गई। एसएसपी ने फौरन पूर्वी क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी को अलर्ट किया।

सूत्रों का कहना है कि अलर्ट मिलने पर उन्होंने एक पुलिस अफसर से अपडेट लिया और शांत बैठ गए। कुछ देर बाद बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास करने पर फिर सूचना दी गई, लेकिन इसे भी नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद जब प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो वह हरकत में आए, लेकिन तब तक प्रदर्शनकारी सिकंदरबाग पहुंच चुके थे। शिक्षकों का एक जत्था गांधी प्रतिमा पर भी मौजूद था और पूरा गंज प्रदर्शनकारियों से घिर गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न रुकने पर उक्त पुलिस अधिकारी ने लाठी चलवा दी।

...तो सड़क पर उतरने की नौबत नहीं आती

पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक-कर्मचाररियों की सीएम से मुलाकात करवाई जा चुकी है। बुधवार को प्रदर्शनकारी प्रमुख सचिव को ज्ञापन देना चाहते थे। एक दिन पहले इसकी सूचना डीएम सत्येंद्र सिंह को भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने प्रदर्शनकारियों की बात कराने की पहल नहीं की। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक अगर उन्हें आश्वासन मिला होता तो सड़क पर उतरने की नौबत नहीं आती। उधर, डीएम का कहना है अटेवा को प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 DEATH, PROTEST : एलआईयू ने तीन दिन पहले किया था अलर्ट, प्रदर्शनकारियों के मुताबिक अगर उन्हें आश्वासन मिला होता तो सड़क पर उतरने की नौबत नहीं आती, उधर, डीएम का कहना है अटेवा को प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/death-protest.html

    ReplyDelete