logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CM, PENSIONERS, ONLINE SYSTEM : मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली का शुभारंभ, पेंशनर ऑनलाइन दे सकेंगे जीवित रहने का सुबूत

CM, PENSIONER, ONLINE : मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली का शुभारंभ, पेंशनर ऑनलाइन दे सकेंगे जीवित रहने का सुबूत

राब्यू, लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बायोमीटिक उपकरण के माध्यम से पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली का शुभारंभ किया। यह सुविधा उपलब्ध होने पर पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के लिए कोषागार में जाकर खुद के जीवित रहने का सुबूत देने की अनिवार्यता नहीं रह जाएगी। वे घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन भेज सकेंगे।

पेंशनर दिवस के मौके पर पेंशनरों को यह सुविधा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार आधुनिक तकनीक को अपनाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का काम कर रही है। जीवन प्रमाणपत्र के लिए बायोमीटिक व्यवस्था लागू हो जाने से पेंशनरों को काफी राहत मिलेगी। यह प्रणाली लागू होने से ऐसे पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो वृद्धावस्था में अपने परिवार के सदस्यों के साथ देश-विदेश में कहीं और रहते हैं। इस प्रणाली के तहत आधार संख्या आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा के माध्यम से आधार कार्ड में अंकित बायोमीटिक्स के आधार पर ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाना संभव होगा। इस व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। यह सुविधा वर्तमान में लागू जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया के अलावा होगी।

पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने संबंधित कोषागार में जाना होगा। उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, पेंशन खाते की बैंक पासबुक की मूल व छायाप्रति, मोबाइल नंबर जिस पर वे सूचनाएं चाहते हों तथा पेंशन प्राधिकार पत्र (पीपीओ) लेकर जाना होगा।

इस सुविधा से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पेंशनर वेबसाइट www.jeevanpramaan.gov.in देख सकते हैं या अपने कोषागार से सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव वित्त डॉ. अनूप चंद्र पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।6मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली का शुभारंभ

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CM, PENSIONERS, ONLINE SYSTEM : मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली का शुभारंभ, पेंशनर ऑनलाइन दे सकेंगे जीवित रहने का सुबूत
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/cm-pensioners-online-system.html

    ReplyDelete