CM, CASHLESS TREATMENT : अब 15 दिसंबर को करेंगे सीएम राज्य कर्मचारियों के कैशलेश इलाज का उद्घाटन, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में मुख्य सचिव ने दिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देश, कैशलेस इलाज की सबसे पहले शुरूआत विकलांग कल्याण विभाग से होगी
विशेष संवाददाता/राज्य मुख्यालय । प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों को कैशलेश इलाज देने का फैसला कर लिया गया है। अब इसका उद्घाटन 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को 15 दिसंबर तक कैशलेस इलाज के स्मार्ट कार्ड बनवा कर मुख्यमंत्री से उद्घाटन कराने का अनुरोध करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश मुख्य सचिव ने पिछले दिनों कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्रा, संयोजक सतीश मिश्रा, प्रवक्ता सुशील बच्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि मिश्रा, निगम कर्मचारी महासंघ के एएसएच जैदी, मनोज मिश्रा, नर्सेंज संघ के अशोक कुमार आदि के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जारी कार्यवृत्त (मिनिट्स) में दिए गए हैं। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक केएस अटोरिया द्वारा जारी मिनिट्स में कहा गया है कि कैशलेस इलाज देने का फैसला कर दिया गया है। कार्ड बनाने के लिए एनआईसी को नामित कर दिया गया है। काम प्रगति पर है। प्रशासकीय विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह 15 दिसंबर तक कार्ड बनवाकर उद्घाटन कराएं।
1 Comments
📌 CM, CASHLESS TREATMENT : अब 15 दिसंबर को करेंगे सीएम राज्य कर्मचारियों के कैशलेश इलाज का उद्घाटन, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में मुख्य सचिव ने दिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देश, कैशलेस इलाज की सबसे पहले शुरूआत विकलांग कल्याण विभाग से होगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/cm-cashless-treatment-15.html