CHILDREN, PROFILE, CCE : रिजल्ट में शैक्षिक उपलब्धियों के साथ बच्चों का प्रोफाइल भी, सीसीई रिपोर्ट कार्ड छपवाने के लिए 2.50 रुपये और बच्चों का प्रोफाइल छपवाने के लिए 10 रुपये प्रति बच्चे की दर से सर्व शिक्षा अभियान ने जारी कर दिए
प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय । सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड पर भी अब बच्चों का पूरा प्रोफाइल होगा। सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) के आधार पर इन बच्चों को रिजल्ट दिया जाएगा जिसमें उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा अन्य कार्यकलापों का भी ब्यौरा होगा।
सीसीई पैटर्न में केवल परीक्षा या टेस्ट के आधार पर नहीं बल्कि पूरे वर्ष कक्षा में उनकी सहभागिता के आधार पर बच्चों को ग्रेड दिए जाते हैं। बच्चा कक्षा में कैसे जवाब दे रहा है, कितना सीख रहा है, कितना समझ रहा है और अन्य बच्चों के साथ उसका व्यवहार आदि कैसा है? शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सीसीई लागू किया गया है।
सीसीई रिपोर्ट कार्ड छपवाने के लिए 2.50 रुपये और बच्चों का प्रोफाइल छपवाने के लिए 10 रुपये प्रति बच्चे की दर से सर्व शिक्षा अभियान ने जारी कर दिए हैं। राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने रिपोर्ट कार्ड छपवाने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। इसमें बीएसए सदस्य सचिव हैं वहीं जिला समन्वयक प्रशिक्षण, डीएम से नामित प्रतिनिधि और खंड शिक्षाधिकारी को सदस्य बनाया गया है। 20 दिसंबर तक इन्हें छपवाना है। मार्च में वार्षिक परीक्षा के बाद इसे बच्चों में बांटा जाएगा।
0 Comments