BOARDING SCHOOL, PROTEST : संविदा शिक्षकों ने निदेशालय घेरा, समाज कल्याण निदेशालय के गेट पर बैठे रहे शिक्षक
जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में तैनात संविदा शिक्षकों ने शनिवार को प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय का घेराव कर नारेबाजी की। निदेशक की अनुमति के बावजूद उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया, संविदा शिक्षक गेट के बाहर ही धरने पर बैठे रहे। शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वे गेट पर ही डटे रहेंगे।
आश्रम पद्धति शिक्षक कल्याण समिति के आह्वान पर जुटे शिक्षकों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही से उनका मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है। समिति की प्रदेश अध्यक्ष मंजूलता सिंह का कहना है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से राजधानी समेत प्रदेश में 776 संविदा शिक्षकों की तैनाती की गई। प्रवक्ता, एलटी ग्रेड व प्राथमिक सहायक अध्यापक समेत अन्य कर्मचारियों को विनियमित करने के लिए 27 जुलाई 2015 को निदेशालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
सीबीएसई बोर्ड ने तीन महीने के अंदर 21 विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की तैनाती का निर्देश भी दिया था। बावजूद इसके शासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय, कोषाध्यक्ष राम बहादुर, प्रशांत मिश्र, सत्येंद्र पांडेय, विनय श्रीवास्तव, प्रज्ञा मिश्र, नमिता, दीपा सिंह, मोनिका चौधरी व मनीष मिश्र के अलावा राजधानी सहित सीतापुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, प्रतापगढ़, रायबरेली व सुल्तानपुर समेत कई जिलों से आए शिक्षक शामिल हुए।
शिक्षकों को नहीं मिला रहा वेतन
वर्ष 2006 में अनुदानित एक हजार जूनियर हाईस्कूलों में तैनात 322 शिक्षकों को वेतन न मिलने से शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार दुबे की ओर से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में शिक्षकों को बकाया वेतन देने की मांग की गई। उनका कहना है कि 29 नवंबर 2015 को बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से वेतन का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इसके बावजूद विभाग की ओर से निर्णय नहीं लिया गया। पिछले 10 वर्ष से वेतन न मिलने से शिक्षक परेशान हैं।
1 Comments
📌 BOARDING SCHOOL, PROTEST : संविदा शिक्षकों ने निदेशालय घेरा, समाज कल्याण निदेशालय के गेट पर बैठे रहे शिक्षक
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/boarding-school-protest.html