logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BOARDING SCHOOL, MODEL SCHOOL : संविदा शिक्षकों ने मांगा विनियमितीकरण, समाज कल्याण निदेशालय पर जुटे संविदा शिक्षक, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में तैनात हैं 776 शिक्षक

BOARDING SCHOOL, MODEL SCHOOL : संविदा शिक्षकों ने मांगा विनियमितीकरण, समाज कल्याण निदेशालय पर जुटे संविदा शिक्षक, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में तैनात हैं 776 शिक्षक

जागरण संवाददाता, लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश के सभी 82 आश्रम पद्धति विद्यालयों में तैनात 776 संविदा शिक्षकों ने शुक्रवार को समाज कल्याण निदेशालय के सामने धरना दिया। उन्होंने मांग पूरी होने तक आमरण अनशन करने का एलान भी किया। शिक्षकों ने अधिकारियों पर हीलाहवाली करने का आरोप भी लगाया।

समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर पढ़ाई का एलान के बाद प्राथमिक कक्षाओं को बंद करने का निर्णय प्राथमिक शिक्षकों पर भारी पड़ रहा है। समायोजन की मांग अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि संविदा शिक्षकों को विनियमितीकरण करने का आश्वासन समाज कल्याण विभाग के गले की फांस बन गया है। समाज कल्याण निदेशालय के विनियमितीकरण के प्रस्ताव को वित्त समिति ने अस्वीकार क्या किया, संविदा शिक्षकों में बेरोजगारी का भय व्याप्त हो गया। आश्रम पद्धति शिक्षक कल्याण समिति की अध्यक्ष आशा लता सिंह के आह्वान पर शिक्षकों ने निदेशालय पर डेरा जमा लिया। अध्यक्ष ने मांग पूरी होने तक आमरण अनशन की चेतावनी दी है। कोषाध्यक्ष राम बहादुर का कहना है कि संविदा शिक्षकों को विनियमित करने का प्रस्ताव शासन स्तर पर पास हो गया है। इसके बावजूद निदेशालय स्तर सही जानकारी न देने से वित्तीय समिति ने प्रस्ताव को वापस कर दिया। समाज कल्याण निदेशक ने शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक शासन से वार्ता कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BOARDING SCHOOL, MODEL SCHOOL : संविदा शिक्षकों ने मांगा विनियमितीकरण, समाज कल्याण निदेशालय पर जुटे संविदा शिक्षक, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में तैनात हैं 776 शिक्षक
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/boarding-school-model-school-776.html

    ReplyDelete