BLACK DAY : लाठीचार्ज के विरोध में मनाएंगे काला दिवस, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर अटेवा के बैनर तले किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत होने से मामला गर्मा गया
जागरण संवाददाता, लखनऊ : पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर अटेवा के बैनर तले किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत होने से मामला गर्मा गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) ने इस घटना की भर्त्सना की है। अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने गुरुवार को इसके विरोध में माध्यमिक स्कूलों में कक्षा का बहिष्कार कर काला दिवस मनाए जाने की घोषणा की है।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अनुराग मिश्र ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के प्रवक्ता ओपी त्रिपाठी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह का कहना है कि वह इसका विरोध सड़क पर उतरकर करेंगे। अब आंदोलन तेज होगा।
1 Comments
📌 BLACK DAY : लाठीचार्ज के विरोध में मनाएंगे काला दिवस, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर अटेवा के बैनर तले किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत होने से मामला गर्मा गया
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/black-day.html