APPOINTMENT : 13 तक जारी करें नियुक्ति पत्र, विधानसभा चुनाव की आहट महसूस होते ही सक्रिय हुई सरकार, नियुक्ति पत्र देने में अड़ंगेबाजी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : विधानसभा चुनाव की आहट महसूस कर रही राज्य सरकार लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग व अन्य भर्ती बोडरे के जरिये चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिलाने में जुट गई है। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने नियुक्ति पत्र जारी कर 13 दिसंबर तक ब्योरा प्रमुख सचिव नियुक्ति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अड़ंगेबाज अफसरों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
प्रदेश सरकार ने समूह ख, ग और घ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का गठन किया था। नगर विकास, भूतत्व एवं खनिकर्म समेत कई महकमों ने अपने विभागों की भर्ती आयोग से मुक्त करा लीं मगर आयोग ने जिन विभागों के लिए की प्रक्रिया पूरी कर संस्तुतियां भेजी, वे भी आदेश जारी करने में शिथिलता बरत रहे थे।
इधर, विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। आदर्श आचार संहिता कभी भी लग सकती है। ऐसे में नियुक्तियों का मामला फंस सकता है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सचिव को इस दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया। बुधवार को मुख्यमंत्री के सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मुख्य सचिव राहुल भटनागर को मुख्यमंत्री की मंशा बताई। नतीजे में शुक्रवार को मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव कार्मिक, विभिन्न महकमों के अधिकारियों को तलब कर लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, पुलिस भर्ती बोर्ड व अन्य चयन बोडरे द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की औपचारिकता पूरी कराने के लिए वांछित पत्र की प्रति फौरन उपलब्ध करायी जाए।
संबंधित विभागों को आयोगों द्वारा प्राप्त चयन संस्तुति सूची के अनुसार निर्गत किये गये नियुक्ति पत्र की ब्योरा पद वार 13 दिसंबर को प्रमुख सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक को भेज दिया जाए। चयनित सूची प्राप्त होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने में देरी करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का प्रस्ताव भी मुख्य सचिव ने मांगा है।
पांच साल में हुई 4.59 लाख हुईं भर्तियां : सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2012 से अब तक विभिन्न विभागों में चार लाख 58 हजार 861 युवकों को विभिन्न वर्गो के पद पर भर्ती की गई है।
⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫
🔵 यूपी में साढ़े चार साल में 458861 नौकरियां दीः अखिलेश यादव
लखनऊ । अखिलेश सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में विभिन्न परीक्षाओं के जरिए 458861 पदों पर युवाओं की भर्ती करा कर इनकी सरकारी नौकरी का रास्ता साफ किया है। अब सरकार ने कहा है कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग एवं लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जल्द जारी किए जाएं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंशा है कि चुने जाने के बाद युवाओं को नियुक्ति पत्र भी समय से जारी हो जाएं।
मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने प्रमुख सचिवों एवं विभागाध्यक्षों से कहा है कि विभाग जारी किए गये नियुक्ति पत्र की विस्तृत सूचना पदवार आगामी 13 दिसम्बर को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी कहा है कि चयनित सूची प्राप्त होने के बाद अनावश्यक रूप से विलम्ब कर नियुक्ति पत्र निर्गत न करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में अभी तक लगभग चार लाख 58 हजार 861 विभिन्न वर्ग के पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियों के लिए संस्तुति विभागों को की गई है। इसमें लेखपाल से लेकर शिक्षा मित्र तक पद शामिल हैं। मुख्य सचिव आज यहां राज्य सरकार द्वारा पिछले कई सालों में कार्मिकों की गई भर्तियों की समीक्षा की।
🔴 साढ़े चार साल में इन प्रमुख विभागों में हुई भर्तियां
बेसिक शिक्षा विभाग 279530
पुलिस विभाग (भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) 48,967
अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 33,7०6
लोक सेवा आयोग 26,721
माध्यमिक शिक्षा 15378
राजस्व परिषद 14,126
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 11,416
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 6,005
पावर कारपोरेशन लिमिटेड 5,2०7
चिकित्सा शिक्षा 5,052
ऊर्जा विभाग 4241
सहकारिता 2353
राज्य विद्युत उत्पादन निगम 1971
पशुधन 1,109,
नगर विकास 642,
उच्च शिक्षा विभाग 579,
सिंचाई विभाग 438,
पंचायती राज विभाग में 203,
आवास एवं शहरी नियोजन 114
उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड 29
राज्य सम्पत्ति में 22
1 Comments
📌 APPOINTMENT : 13 तक जारी करें नियुक्ति पत्र, विधानसभा चुनाव की आहट महसूस होते ही सक्रिय हुई सरकार, नियुक्ति पत्र देने में अड़ंगेबाजी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/appointment-13.html