logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK : अनुदेशक आत्मदाह की जिद पर अड़े, प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को मुख्य सचिव से वार्ता कराने का आश्वासन दिला कर सभी को शांत कराया।

ANUDESHAK : अनुदेशक आत्मदाह की जिद पर अड़े, प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को मुख्य सचिव से वार्ता कराने का आश्वासन दिला कर सभी को शांत कराया।
   
लखनऊ, हिन्दुस्तान । नियमितीकरण व समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का सब्र मंगलवार को टूट गया। प्रदर्शन के नौवें दिन करीब आधा दर्जन प्रदर्शनकारीआत्मदाह की जिद पर अड़ गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को मुख्य सचिव से वार्ता कराने का आश्वासन दिला कर सभी को शांत कराया। प्रदर्शनकारी दोपहर में लक्ष्मण मेला मैदान से विधान भवन की ओर निकल पड़े। वह सभी लोग धरनास्थल से बाहर निकले ही थे कि पुलिस ने बैरीकेडिंग से उन्हें लिया।

अचानक रोके जाने से प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो आत्मदाह का प्रयास करने लगे। इसी बीच मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे मिट्टी के तेल से भरी बोतल छीन ली। समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मो. फैसज का कहना है कि अभी भी मांग पर कोई कार्रवाई न की गई तो वह और सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे। इस दौरान तेजस्वी शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह और अनूप राय आदि शामिल रहे।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK : अनुदेशक आत्मदाह की जिद पर अड़े, प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को मुख्य सचिव से वार्ता कराने का आश्वासन दिला कर सभी को शांत कराया।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/anudeshak.html

    ReplyDelete