logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती में काउंसिलिंग का इंतजार, भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए।

ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती में काउंसिलिंग का इंतजार, भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब सभी की निगाह काउंसिलिंग पर टिकी है। परिषद को इसके लिए एनआइसी की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ही काउंसिलिंग की तारीखों का एलान होगा।

प्रदेश भर में परिषद की ओर से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद तथा शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक 32022 अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। इसका आदेश शासन ने 19 सितंबर को जारी किया। भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए।

नोटबंदी के कारण बैंकों से पर्याप्त सहयोग न मिलने पर परिषद ने ई-चालान से शुल्क जमा करने एवं आवेदन की मियाद बढ़ा दी थी। इससे दावेदारों की संख्या तेजी से बढ़ी। भर्ती के लिए एक लाख 54 हजार 216 ने आवेदन किया है। इसमें 8625 विकलांग आवेदक भी हैं। वहीं बीते 28 से 30 नवंबर शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया। इसी के साथ पहला चरण पूरा हो गया है।

अब दूसरे चरण में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए एनआइसी से अधिकृत रिपोर्ट मांगी गई है। माना जा रहा है कि इसमें सप्ताह भर का समय लग सकता है। उसके बाद काउंसिलिंग की तारीखें घोषित होंगी।

टीईटी का एडमिट कार्ड पांच तक : उप्र की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 की परीक्षा 19 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसके लिए परीक्षा केंद्र तय करके एनआइसी को भेजे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का कहना है कि पांच दिसंबर तक ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कराने की तैयारी है। एनआइसी में इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती में काउंसिलिंग का इंतजार, भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/anudeshak-bharti-24.html

    ReplyDelete