ALLAHABAD HIGHCOURT, PRIMARY SCHOOL : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिए बेंच मुहैया कराने के निर्देश, प्रत्येक कक्षा में 32 छात्र रहते हैं, इस प्रकार एक कक्षा के लिए 16 बेंच जरूरी, ऐसे में एक प्राइमरी स्कूल के लिए चाहिए 80 बेंच ।
इलाहाबाद । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को बेंच पर बैठाने की कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि कोर्ट इसकी निगरानी भी करेगी।
मुख्य न्यायमूर्ति डीबी भोसले एवं न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने यह आदेश सरकार की ओर से प्रदेशभर के एक लाख प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को बेंच मुहैया कराने के लिए समय मांगे जाने पर दिया। सरकार कीओर से बताया गया कि प्रदेशभर में लगभग एक लाख प्राथमिक स्कूल हैं और इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बेंच पर बैठने की व्यवस्था करने में पौने चार हजार लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। कहा गया कि इतने वृहद स्तर पर खर्च के लिए वित्त विभाग व कैबिनेट का निर्णय आवश्यक है। कोर्ट ने कहा कि सरकार इस मामले में कार्यवाही जारी रखे। कोर्ट स्वयं इसकी मॉनीटिरिंग करेगी।
जालौन के कृष्ण प्रकाश त्रिपाठी की जनहित याचिका में स्कूलो में टाट-पट्टी पर बैठ रहे बच्चों की दशा पर गंभीर हाईकोर्ट ने सरकार से प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करने को कहा था। खर्च का ब्यौरा मांगने पर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रमेश उपाध्याय ने कोर्ट को बताया कि प्राइमरी स्कूलों में एक से पांच तक कक्षाएं चलती हैं। प्रत्येक कक्षा में 32 छात्र रहते हैं। इस प्रकार एक कक्षा के लिए 16 बेंच जरूरी है। ऐसे में एक प्राइमरी स्कूल के लिए 80 बेंच चाहिए। अपर प्राइमरी स्कूल में तीन कक्षाएं चलती हैंइसलिए वहां 48 बेंच होनी चाहिए। बताया गया इस फार्मूले पर लगभग एक लाख स्कूलों के लिए पौने हजार लाख रुपये खर्च आएगा।
Dayanand Tripathi
1 Comments
📌 ALLAHABAD HIGHCOURT, PRIMARY SCHOOL : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिए बेंच मुहैया कराने के निर्देश, प्रत्येक कक्षा में 32 छात्र रहते हैं, इस प्रकार एक कक्षा के लिए 16 बेंच जरूरी, ऐसे में एक प्राइमरी स्कूल के लिए चाहिए 80 बेंच ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/allahabad-highcourt-primary-school-32.html