logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ALLAHABAD HIGHCOURT, BTC, ADMISSION : डायट वाले अभ्यर्थियों के बीटीसी में प्रवेश का निर्देश, कोर्ट ने 9 छात्रों को प्रवेश के लिए अधिकृत करते हुए कहा कि कॉलेज ने जिन दूसरे छात्रों का प्रवेश ले लिया है, वे भी संरक्षित रहेंगे।

BTC, ADMISSION : डायट वाले अभ्यर्थियों के बीटीसी में प्रवेश का निर्देश, कोर्ट ने 9 छात्रों को प्रवेश के लिए अधिकृत करते हुए कहा कि कॉलेज ने जिन दूसरे छात्रों का प्रवेश ले लिया है, वे भी संरक्षित रहेंगे।
   
इलाहाबाद। विधि संवाददाहाईकोर्ट ने सिटिजन गर्ल्स कॉलेज बलरामपुर नैनी और बक्सी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जुनैद पट्टी फूलपुर को बीटीसी कोर्स में डायट से भेजे गए अभ्यर्थियों का प्रवेश लेने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि कॉलेज बची हुई सीटें नियमानुसार अपनी मर्जी से भर सकेंगे।

कोर्ट ने 9 छात्रों को प्रवेश के लिए अधिकृत करते हुए कहा कि कॉलेज ने जिन दूसरे छात्रों का प्रवेश ले लिया है, वे भी संरक्षित रहेंगे। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने रुचि सिंह व सिटिजन गर्ल्स कॉलेज की याचिकाओं को निस्तारित करते हुए दिया। सिटिजन कॉलेज याची का प्रवेश करेगा। डायट के प्राचार्य ने इन दोनों अल्पसंख्यक कालेजों में 27 छात्रों की सूची बीटीसी कोर्स में प्रवेश के लिए भेजी थी। इनमें से नौ छात्र सिटिजन कॉलेज में प्रवेश के लिए आए, जिसमें याची भी शामिल थी। छह छात्र बक्सी इंस्टीट्यूट चले गए।

रुचि सिंह का कहना था कि उसे पिछड़ा वर्ग कोटे में 206.85 अंक मिले हैं। महिला साइंस का कट ऑफ मार्क्स 204.68 अंक है। उसने 21 सितम्बर 2016 को 41 हजार रुपये फीस और मूल पत्रावली जमा कर काउंसिलिंग में हिस्सा लिया था। बाद में बताया गया प्राइवेट कॉलेजों की 1700 सीटें कम करके 1600 कर दी गई हैं इसलिए मेरिट 233.50 हो गई है। याची को कॉलेज ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया जिस पर यह याचिका दाखिल की गई। 14 जून 2016 को दोनों कॉलेज अल्पसंख्यक घोषित हो गए।

Post a Comment

0 Comments