7th PAY COMMISSION : एरियर और डीए देने पर 24 हजार करोड़ आएगा खजाने पर बोझ, मुख्यमंत्री ने सातवें वेतन की रिपोर्ट प्रमुख सचिव वित्त को भेजी, पहली जनवरी 2016 से लागू होना है सातवां वेतन, एरियर एक बार में नहीं मिलेगा
- मुख्यमंत्री ने सातवें वेतन की रिपोर्ट प्रमुख सचिव वित्त को भेजी
- वित्त विभाग ने परीक्षण शुरू किया, परीक्षण में लग सकते हैं कुछ दिन
- परीक्षण के बाद प्रस्ताव बनाकर रिपोर्ट कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश होगी
- पहली जनवरी 2016 से लागू होना है सातवां वेतन, एरियर एक बार में नहीं मिलेगा
- सातवें वेतन के एरियर कुछ हिस्सा कर्मचारियों के जीपीएफ में डाला जाएगा
- सातवें वेतन के साथ कर्मचारियों का बकाया दो फीसदी डीए भी देना पड़ेगा
- धन की कमी पड़ने पर लेखानुदान के जरिए व्यवस्था करेगी राज्य सरकार
विशेष संवाददाता/राज्य मुख्यालय । प्रदेश के 22 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों को केंद्र के समान सातवां वेतन, एरियर और दो फीसदी डीए देने पर यूपी सरकार के खजाने पर करीब 24 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार सरकार के पास सातवां वेतन देने की पूरी व्यवस्था है। जो कुछ कम पड़ेगा, वह लेखानुदान के जरिए लेगी। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सातवां वेतन नए साल जनवरी से मिलने लगेगा।
जी. पटनायक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बुधवार को सौंपी गई रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा। इस बीच, मुख्यमंत्री (जो वित्त मंत्री भी हैं) ने वेतन कमेटी के अध्यक्ष जी. पटनायक द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को गुरुवार को प्रमुख सचिव वित्त डा.अनूप चंद्र पांडेय को भेज दिया है। वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रमुख सचिव वित्त डा. पांडेय ने रिपोर्ट का अध्ययन शुरू कर दिया है। इसके परीक्षण में कुछ दिन लग सकते हैं। परीक्षण के बाद इस रिपोर्ट को प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। उसके बाद सातवां वेतन लागू होगा।
सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार कर्मचारियों को एरियर एक बार में नहीं दे पाएगी। पहली जनवरी 2016 से सातवां वेतन लागू होना है। इस तरह 11 महीने का एरियर लोगों का लाखों में बनेगा। इसी तरह दो फीसदी डीए भी कर्मचारियों को देना होगा। केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य के कर्मचारियों को दो फीसदी डीए देना बकाया हो गया है। एरियर कम से कम दो-तीन बार में ही मिल सकेगा। एरियर का कुछ हिस्सा जीपीएफ में भी डाला जाएगा। पेंशनरों के लिए भी इसी में व्यवस्था हो जाएगी। यह बात दीगर है कि रिपोर्ट सौंपे जाने के पहले ही वित्त विभाग के अधिकारी सातवां वेतन को लेकर पहले से ही अपनी काफी तैयारी कर चुके हैं।
1 Comments
📌 7th PAY COMMISSION : एरियर और डीए देने पर 24 हजार करोड़ आएगा खजाने पर बोझ, मुख्यमंत्री ने सातवें वेतन की रिपोर्ट प्रमुख सचिव वित्त को भेजी, पहली जनवरी 2016 से लागू होना है सातवां वेतन, एरियर एक बार में नहीं मिलेगा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/7th-pay-commission-24-2016.html