logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, EXAMINATION : तय नहीं हो पाई टीईटी के परीक्षा केन्द्र, यूपीटीईटी में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर एक दिसंबर तक अपलोड कर दिए जाएंगे, 19 दिसंबर को होगा परीक्षा

UPTET, EXAMINATION : तय नहीं हो पाई टीईटी के परीक्षा केन्द्र, यूपीटीईटी में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर एक दिसंबर तक अपलोड कर दिए जाएंगे, 19 दिसंबर को होगा परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2016 का आयोजन 19 दिसंबर को होगा। लेकिन, राजधानी में अभी तक इस परीक्षा के परीक्षा केन्द्र तय नहीं हो पाए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। उन्होंने तत्काल सूचना भेजने के के निर्देश दिए हैं।

परीक्षा दो स्तर प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) तथा उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ) पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण आठ नवंबर तक करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी को 11 नवंबर तक इसकी सूचना भेजने के लिए कहा था। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी केंद्र निर्धारण संबंधी सूचना नहीं भेजी गई।

प्रवेश पत्र एक दिसंबर से मिलेंगे

यूपीटीईटी में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर एक दिसंबर तक अपलोड कर दिए जाएंगे। 13 दिसंबर तक अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराना होगा। 16 दिसंबर तक प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट डबल लॉक में रखने के लिए जनपद मुख्यालय को भेजी जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 UPTET, EXAMINATION : तय नहीं हो पाई टीईटी के परीक्षा केन्द्र, यूपीटीईटी में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर एक दिसंबर तक अपलोड कर दिए जाएंगे, 19 दिसंबर को होगा परीक्षा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/uptet-examination-19.html

    ReplyDelete