PURANI PENSION, PROTEST : पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गरमाया,अब होगी आर-पार की जंग, 07 दिसम्बर तारीख तय, पुरानी पेंशन के लिए अब होगी आर-पार की जंग
लखनऊ। यूपी में शिक्षकों, अफसरों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्मा गया है। इस मुद्दे पर आला अफसरों से लेकर सीएम अखिलेश यादव तक ने हामी भरी, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
नाराज शिक्षक अब प्रदर्शन के मूड में हैं और तारीख तय की गई है सात दिसंबर। करीब 10 लाख शिक्षकों, अफसरों और कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग करने वाला संगठन अटेवा- पेंशन बचाओ मंच इस अभियान का नेतृत्व करेगा।
अटेवा- पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा, ‘हमने अफसरों से मिले, मंत्रियों से मिले। बार-बार मिले। अपने हक के लिए मिन्नतें कीं। बीते दिनों सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान इस अभियान के हर तथ्य को सामने रखा। उन्होंने हमारी मांगें मानने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया। कोई फैसला नहीं लिया गया। इसलिए अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा। सात दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन की जिम्मेदारी यूपी के शासन और प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को लखनऊ में अटेवा के राजाजीपुरम कार्यालय पर बैठक की गई। यहां आर-पार की लड़ाई का आह्वान किया गया। सभी ने एकस्वर में कहा, ‘पुरानी पेंशन मिलने तक न रुकेंगे-न झुकेंगे।
अटेवा- पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि सरकार के भरोसे के कारण हमने 13 नवंबर को प्रस्तावित महारैली स्थगित की। 20 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सारी कोशिशें बेकार गईं तो मजबूर होकर हम फिर प्रदर्शन के मूड में आ चुके हैं। सात दिसंबर को यूपी में शिक्षकों-अफसरों और कर्मचारियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अटेवा की तैयारियां तेजी से बढ़ रही हैं। सूबे भर के शिक्षकों-अफसरों और कर्मचारियों से संपर्क साधा जा रहा है। अब आर-पार की लड़ाई होगी। इस दौरान डॉ रमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ सैयद अब्बास, रवीन्द्र वर्मा, दयाशंकर, विक्रमादित्य मौर्य समेत अटेवा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
अटेवा 7 दिसंबर को करेगी प्रदर्शन, 13 नवंबर 2016 की महारैली शासन-प्रशासन के अनुरोध पर टाल दी गई, प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 लाख युवा शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन से वंचित
पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक आल टीचर्स इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) कार्यालय लखनऊ में हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ ने 7 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 लाख युवा शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन से वंचित हैं।
13 नवंबर 2016 की महारैली शासन-प्रशासन के अनुरोध पर टाल दी गई थी। इस उम्मीद से कि सरकार कोई ठोस कदम उठायेगी। अटेवा प्रतिनिधिमण्डल ने 20 नवम्बर 2016 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सभी तथ्यों से अवगत भी कराया था। इसके बावजूद अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाने के बावजूद पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में कोई महत्वपूर्ण फैसला नहीं लिया जा रहा। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डा. नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि इन्हीं सब कारणों के विरोध स्वरूप 7 दिसम्बर 2016 को विस पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।
यह पेंशन विहीनों के आक्रोश का जोरदार प्रदर्शन होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बैठक में मुख्य रूप से डा. रमेश चन्द्र त्रिपाठी, डा. सैय्यद अब्बास, डा. राजेश यादव, रवीन्द्र वर्मा, दया शंकर और विक्रमादित्य मौर्य आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी।
1 Comments
📌 PURANI PENSION, PROTEST : पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गरमाया,अब होगी आर-पार की जंग, 07 दिसम्बर तारीख तय, पुरानी पेंशन के लिए अब होगी आर-पार की जंग
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/purani-pension-protest-07.html