PROMOTION : महिला शिक्षिकाओं का होगा फिर प्रमोशन, शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक से एक सप्ताह में मांगी सूची, सितंबर में हुए प्रमोशन में भी 202 महिला शिक्षिकाएं लाभान्वित
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश में तीन वर्ष से अटकी राजकीय माध्यमिक शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया और तेज होने जा रही है। एलटी ग्रेड पुरुष एवं महिला शिक्षिकाओं की एक साथ पदोन्नति होने के बाद अब केवल महिलाओं को ही प्रमोशन का लाभ मिलने जा रहा है। शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। तैयारी है कि ऐसी शिक्षिकाओं की सूची एवं गोपनीय आख्या दोनों भेज जाएंगी।
प्रदेश के राजकीय (बालक/बालिका) कालेजों में लंबे समय से प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं प्रधानाचार्या के पद खाली चल रहे हैं। उन स्कूलों की कमान कार्यवाहक के हाथ है। इसकी वजह सूबे में शिक्षकों का समय से प्रमोशन न हो पाना रहा है। तीन वर्ष से रुकी प्रमोशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जून में ही प्रमोशन सूची जारी करने को कहा था लेकिन, सभी मंडलों से रिपोर्ट मंगाने एवं चयन समिति की कई मैराथन बैठकों के बाद शिक्षा निदेशालय से प्रमोशन सूची 12 सितंबर को जारी हो सकी। उस समय प्रवक्ता पुरुष संवर्ग के 47, प्रवक्ता महिला संवर्ग के 70 एवं एलटी ग्रेड महिला संवर्ग के 132 प्रमोशन हुए। प्रमोट हुए कुल 249 शिक्षकों को प्रदेश के बालक/बालिका राजकीय हाईस्कूल कालेजों में प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती दी गई। अब फिर राजकीय कालेजों में प्रमोशन होने हैं लेकिन, इस बार महिला शिक्षिकाओं को ही मौका दिया जाना है। निर्देश है कि जो शिक्षिकाएं प्रवक्ता, प्रधानाध्यापिका एवं प्रधानाचार्या के पद पर पदोन्नति के योग्य हों उनकी सूची मांगी गई है। संयुक्त सचिव अनिल कुमार वाजपेयी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक से ऐसी शिक्षिकाओं की पात्रता सूची एवं गोपनीय आख्या एक सप्ताह में मांगी है।
राजकीय शिक्षक संघ निर्णय से खफा : उप्र राजकीय शिक्षक संघ शिक्षिकाओं का प्रमोशन होने से खुश है लेकिन, पुरुष एलटी ग्रेड शिक्षकों की अनदेखी से खासा खफा है। प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता ने कहा कि पुरुष संवर्ग की वरिष्ठता सूची में यदि कोई विवाद है तो अफसर उसे दूर करें। इसके बजाए पुरुषों का प्रमोशन रोका जा रहा है।
1 Comments
📌 PROMOTION : महिला शिक्षिकाओं का होगा फिर प्रमोशन, शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक से एक सप्ताह में मांगी सूची, सितंबर में हुए प्रमोशन में भी 202 महिला शिक्षिकाएं लाभान्वित
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/promotion-202.html