DPED, CT, NTT : आवेदन की गलती सुधार सकेंगे अभ्यर्थी, डीपीएड, सीटी-एनटीटी के आवेदन में संशोधन पांच नवम्बर 2016 तक करने का मौका
आवेदन की गलती सुधार सकेंगे अभ्यर्थी, सीटी नर्सरी, एनटीटी प्रशिक्षण एवं डीपीएड प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2014-15
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सीटी नर्सरी, एनटीटी प्रशिक्षण एवं डीपीएड
प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2014-15 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी गलतियां सुधार सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने त्रुटियों में सुधार के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक की ओर से जारी वेबसाइट पर जाकर ऑन लाइन संशोधन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार की प्रक्रिया गुरुवार तीन नवंबर से शुरू हो जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि ऑन लाइन संशोधन की प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी की जा सकेगी। उसके बाद संशोधन के लिए समय नहीं दिया जाएगा। संशोधन के बाद की प्रविष्टि ही स्वीकार्य होगी। इस संबंध में पुन: सुधार के लिए प्रत्यावेदन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
1 Comments
📌 DPED, CT, NTT : आवेदन की गलती सुधार सकेंगे अभ्यर्थी, डीपीएड, सीटी-एनटीटी के आवेदन में संशोधन पांच नवम्बर 2016 तक करने का मौका
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/dped-ct-ntt-2016.html