APPOINTMENT : जॉब के लिए जालसाजी का जतन, शैक्षिक ही नहीं प्रशिक्षण संस्थानों में भी अंक बढ़वाने का सनसनीखेज राजफाश
👉 यूपी बोर्ड इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय में करीब 200 युवाओं के रोल नंबर को छोड़ अभ्यर्थी, पिता का नाम, जन्मतिथि और प्राप्तांक बदलकर अंक व प्रमाणपत्र दूसरे के नाम से जारी हुए।
👉 यूपी बोर्ड मुख्यालय में टीईटी 2011 के अंक व प्रमाणपत्र में हेराफेरी करके 400 से अधिक फर्जी युवाओं को लाभ दिया गया। परीक्षा के टेबुलेशन रिकॉर्ड के कई पेज ही बदल डाले गए।
👉 बीटीसी 2013 बैच के वह प्रशिक्षु जो सेमेस्टर परीक्षा में अनुत्तीर्ण थे या उनका ग्रेड कम था को उत्तीर्ण कराने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यो ने अंक बढ़ाकर मुख्यालय भेजा।
👉 प्रदेश भर के राजकीय कालेजों में हुई एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती 2014 में जितनी नियुक्तियां हुईं उससे दोगुने से अधिक अभ्यर्थियों के अंक व प्रमाणपत्र फर्जी मिल चुके हैं।
इलाहाबाद । जॉब पाने के लिए जालसाजी के ये प्रकरण बानगी भर हैं। यूपी बोर्ड मुख्यालय से लेकर चारों क्षेत्रीय कार्यालयों में ऐसे मामले इन दिनों अक्सर सामने आ रहे हैं। केवल कुछ भर्तियों में ही हेराफेरी नहीं हो रही है, बल्कि विभिन्न महकमों व निजी संस्थानों तक में जालसाजों ने दस्तक दे रखी है। पहले की अपेक्षा इधर फर्जीवाड़ा बढ़ने का कारण अधिकांश नौकरियों में मेरिट के आधार पर चयन होना है। तमाम युवा ऐसे भी हैं जो योग्य हैं, लेकिन मेरिट उनकी नौकरी में बाधा बनी है। उनमें से कुछ के कदम जालसाजी की ओर बढ़ गए हैं। धन के लालच में शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी उनका साथ दे रहे हैं।.
यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में टेबुलेशन रिकॉर्ड बदलने के मामले की जांच रिपोर्ट आना शेष है, वहीं टीईटी 2011 के प्रकरण की जांच साल भर बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं यूपी बोर्ड के पास शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है केवल कुछ दस्तावेजों से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में उस समय के टीईटी दस्तावेजों में हेराफेरी करके युवाओं ने नौकरी पाई होगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता। एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर विभाग की इतनी किरकिरी हुई कि उसे नियुक्तियां बीच में ही रोकनी पड़ी। अब फर्जीवाड़े का रोग प्रशिक्षण संस्थानों तक पहुंच गया है। बीटीसी कालेजों में फेल प्रशिक्षुओं को उत्तीर्ण करने या फिर उनका ग्रेड दुरुस्त कराने के लिए डायट प्राचार्य तक अंक बढ़ाकर सिफारिश कर रहे हैं। ताज्जुब यह है कि इस मामले में अब तक उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी है।
जिम्मेदार बोले
🔴 रिकॉर्ड में हेराफेरी की जांच जल्द पूरी करके दोषी दंडित होंगे।’
- शैल यादव सचिव मा.शि. परिषद इलाहाबाद
-------------------------
🔵 एलटी ग्रेड शिक्षकों की अब नए नियमों के तहत भर्ती होगी।’
- रमेश, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक
-------------------------
🌕 डायट प्राचार्यो को ऐसी गलती दोबारा न करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।’
- नीना श्रीवास्तव सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद।
0 Comments