logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK BHARTI : खेलकूद अनुदेशक भर्ती के मामले में फीस जमा नहीं कर पैसे हजारों युवक, नोट बन्दी के हुए शिकार, बेसिक शिक्षा परिषदीय ने निकाली थी 32 हजार अनुदेशकों की रिक्तियां, फाइनल प्रिन्ट लेने के लिए डेट एक दिन बढ़ी

ANUDESHAK BHARTI : खेलकूद अनुदेशक भर्ती के मामले में फीस जमा नहीं कर पैसे हजारों युवक, नोट बन्दी के हुए शिकार, बेसिक शिक्षा परिषदीय ने निकाली थी 32 हजार अनुदेशकों की रिक्तियां, फाइनल प्रिन्ट लेने के लिए डेट एक दिन बढ़ी



उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक भर्ती का मामला
अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन आज भी स्वीकार 29

Click here to enlarge image
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती के लिए अभ्यर्थी बुधवार को भी आवेदन कर सकेंगे। परिषद ने आवेदन की समय सीमा एक दिन बढ़ा दी है। वेबसाइट शाम पांच बजे खुली रहेगी। इस कदम से पंजीकरण के बाद आवेदन में भी दावेदारों की संख्या बढ़नी तय है। प्रदेश भर में परिषद की ओर से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद और शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक 32022 अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति होनी है। इसका आदेश शासन ने 19 सितंबर को जारी किया। भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नौ नवंबर, ई-चालान फार्म द्वारा बैंक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर एवं चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर को शाम पांच बजे तय की गई। अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कराया। इसीलिए संख्या 1.80 लाख पहुंच गई। इस बीच शुल्क जमा करने की मियाद बढ़ने की खूब चर्चा रही, लेकिन वह नहीं बढ़ी। मंगलवार शाम पांच बजे आवेदन लेने की समय सीमा भी पूरी हो गई, लेकिन परिषद के अफसरों को कई जिलों से यह शिकायतें मिलीं कि बैंक की तकनीकी गड़बड़ी से वेबसाइट पर आवेदन करने में दिक्कत हुई इसलिए समय सीमा बढ़ाई जाए।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK BHARTI : खेलकूद अनुदेशक भर्ती के मामले में फीस जमा नहीं कर पैसे हजारों युवक, नोट बन्दी के हुए शिकार, बेसिक शिक्षा परिषदीय ने निकाली थी 32 हजार अनुदेशकों की रिक्तियां, फाइनल प्रिन्ट लेने के लिए डेट एक दिन बढ़ी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/anudeshak-bharti-32.html

    ReplyDelete