logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती के फार्म भरने की तिथि एक दिन बढ़ी, 32 हजार अनुदेशक भर्ती को 1.51 लाख आवेदन

ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती के फार्म भरने की तिथि एक दिन बढ़ी, 32 हजार अनुदेशक भर्ती को 1.51 लाख आवेदन

इलाहाबाद । नोटबंदी के कारण बैंकों पर काम का दबाव अधिक होने के कारण अनुदेशक भर्ती के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर की शाम पांच बजे तक तय की थी।

लेकिन पिछले एक सप्ताह से बैक की व्यवस्तता के कारण अंतिम तिथि 16 नवंबर की शाम पांच बजे तक बढ़ा दी है। संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने इस आशय का आदेश मंगलवार को जारी किया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 अक्तूबर से शुरू हुआ था।

32 हजार अनुदेशक भर्ती को 1.51 लाख आवेदन

इलाहाबाद। उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के 32,022 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए 1,51,049 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 नवंबर तक 1,80,950 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,51,049 ने फीस जमा की है। आवेदकों में 8625 दिव्यांग श्रेणी के हैं। माना जा रहा है कि एक-एक अभ्यर्थी के एक से अधिक जिलों में आवेदन के कारण संख्या बढ़ गई है।

Post a Comment

0 Comments