ANUDESHAK BHARTI : अनुदेशक भर्ती में 1.80 लाख का पंजीकरण, फीस जमा करने का आज अंतिम मौका, 15 तक कर सकेंगे आवेदन, अंतिम दो दिन में 65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती में नियुक्ति पाना आसान नहीं होगा। अंतिम दिनों में ताबड़तोड़ पंजीकरण होने से दावेदारों की मानों बाढ़ आ गई है। प्रदेश भर में एक लाख 80 हजार से अधिक पंजीकरण हुए हैं। अब शुक्रवार शाम तक ऑनलाइन फीस जमा करने एवं 15 नवंबर तक आवेदन का मौका है।
प्रदेश भर में परिषद की ओर से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद तथा शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक 32022 अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति का आदेश शासन ने 19 सितंबर को ही जारी किया था। उसके बाद 24 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार नौ नवंबर शाम पांच बजे तक चला। इसमें पहले तो काफी कम संख्या में अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। एक सप्ताह पहले तक 32 हजार पदों के सापेक्ष केवल 44 हजार ही रजिस्ट्रेशन हो सके थे, लेकिन जैसे-जैसे पंजीकरण की अंतिम तारीख करीब आई, वैसे-वैसे प्रक्रिया तेज हुई। परिषद मुख्यालय की मानें तो पंजीकरण में अंतिम दो दिनों में करीब 65 हजार से अधिक दावेदार सामने आए। इसीलिए एकाएक आकड़ा एक लाख 80 हजार के पार पहुंच गया।
भर्ती के लिए ई-चालान फार्म द्वारा बैंक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर और चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक है। माना जा रहा है कि अब आवेदकों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा और चयन में मुकाबला कड़ा होने के पूरे आसार हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक 45 हजार युवाओं ने ही फीस जमा कर रखी है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को फीस जमा करने की होड़ मचेगी। ई-चालान से फीस भरने में नए-पुराने नोटों की भी समस्या नहीं आएगी। वहीं, ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 21 से 23 नवंबर शाम पांच बजे तक कर सकेंगे।
0 Comments