ANUDESHAK : बढ़ सकती है अनुदेशक भर्ती के आवेदन की तिथि, शुक्रवार तक है फीस जमा करने का मौका, 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से तारीख बढ़ाने पर विचार, बढ़ सकती है अनुदेशक भर्ती के आवेदन की तिथि
इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32,022 अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। अभ्यर्थी शुक्रवार तक ई-चालान फार्म के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।
हालांकि 500 और 1000 रुपए के नोट अचानक से बंद होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है।शुक्रवार को लखनऊ में होने जा रही बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल चालान भरते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर की शाम पांच बजे तक है।
ऑनलाइन सूचनाओं में संशोधन का मौका 21 से 23 नवंबर तक दिया जाएगा। वैसे यदि फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ती है तो फार्म जमा करने और संशोधन के लिए अतिरिक्त अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने 24 अक्तूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया था।
1 Comments
📌 ANUDESHAK : बढ़ सकती है अनुदेशक भर्ती के आवेदन की तिथि, शुक्रवार तक है फीस जमा करने का मौका, 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से तारीख बढ़ाने पर विचार, बढ़ सकती है अनुदेशक भर्ती के आवेदन की तिथि
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/anudeshak-500-1000.html