ALLAHABAD HIGHCOURT,P PRIMARY SCHOOL : प्राइमरी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं,अधिकतर स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, बेंच आदि की व्यवस्था क्यों नहीं, सम्बन्धित मामले पर अगली सुनवाई के लिए 14 दिसंबर की तारीख लगाई गई
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियों या बेंच का इंतजाम क्यों नहीं है। वहां बच्चे जमीन पर टाट-पट्टी में क्यों बैठ रहे हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार से यह भी बताने को कहा है कि प्राइमरी स्कूलों में पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं।
मुख्य न्यायमूर्ति डीबी भोसले एवं न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि अधिकारियों के साथ बैठक करके इस संबंध में कार्ययोजना तय करें और अगली सुनवाई पर कोर्ट को यह बताएं कि इस संबंध में क्या इंतजाम किया गया है। कृष्ण मुरारी त्रिपाठी की ओर से दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
अधिकतर स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, बेंच आदि की व्यवस्था नहीं है। इस कारण वहां पढ़ने वाले बच्चे जाड़ा, गर्मी व बरसात तीनों मौसम में जमीन पर टाट-पट्टी बिछाकर बैठते हैं। इसी प्रकार कई स्कूलों में पेयजल व शौचालय नहीं है। मामले पर अगली सुनवाई के लिए 14 दिसंबर की तारीख लगाई गई है।
1 Comments
📌 ALLAHABAD HIGHCOURT,P PRIMARY SCHOOL : प्राइमरी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं,अधिकतर स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, बेंच आदि की व्यवस्था क्यों नहीं, सम्बन्धित मामले पर अगली सुनवाई के लिए 14 दिसंबर की तारीख लगाई गई
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/allahabad-highcourtp-primary-school-14.html